कोरोना: मजदूरों को नुकसान की भरपाई के लिए UP सरकार ने पैसे देने का किया ऐलान तो हुई वाहवाही, यूजर बोले- 'एक ही दिल है कितनी बार जीतेंगे CM Yogi'

By पल्लवी कुमारी | Published: March 18, 2020 06:14 PM2020-03-18T18:14:46+5:302020-03-18T18:14:46+5:30

उत्तर प्रदेश में करोना वायरस के 12 से ज्यादा मामले हैं। राज्य में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा राज्य के सभी सिनेमा घर, मल्टीप्लेक्स, जिम, पर्यटन स्थल भी दो अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस अवधि में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तहसील दिवस और समाधान दिवस भी नहीं होगा।

Twitter complaint to UP cm Yogi Adityanath for compensate daily earners for livelihood loss Covid-19 | कोरोना: मजदूरों को नुकसान की भरपाई के लिए UP सरकार ने पैसे देने का किया ऐलान तो हुई वाहवाही, यूजर बोले- 'एक ही दिल है कितनी बार जीतेंगे CM Yogi'

Yogi Adityanath (File Photo)

Highlights मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार (17 मार्च) को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में संक्रमण फैलने के कारण दिहाड़ी मजदूरों को हो रही समस्याओं पर फैसला लिया गया है।यूपी में सारे स्कूल-कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद किए गए हैं।

लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार (17 मार्च) को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में संक्रमण फैलने के कारण दिहाड़ी मजदूरों को हो रही समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए उनके भरण-पोषण के लिए तय धनराशि मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। सीएम योगी ने इसको लेकर अपने अधिकारिक अकाउंट पर एक ट्वीट भी किया है। जो ट्विटर पर वायरल हो गया है। ट्विटर यूजर सीएम योगी की इसके लिए वाहवाही कर रहे हैं। 

सीएम योगी ने लिखा- मजदूर भाई-बहनों के बैंक खाते में धनराशि प्रदान करने का फैसला लिया है

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ''कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के चलते दिहाड़ी मजदूर भाई-बहनों को परिवार के भरण-पोषण में समस्या न हो, इस हेतु प्रदेश सरकार ने एक तय धनराशि मजदूर भाई-बहनों के बैंक खाते में प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में वित्तमंत्री की अध्यक्षता में गठित समिति 3 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।'' सीएम योगी का यह ट्वीट वायरल हो गया है। लोग सीएम योगी की वाहवाही कर रहे हैं।

देखें सीएम योगी के इस फैसले पर लोगों की प्रतिक्रिया 

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है- मुझे अपने सीएम पर गर्व है।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है- एक ही दिन है कितनी बार जीतोगे सीएम योगी।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है-जब तक बीजेपी रहेगी तब तक अच्छा ही होगा।

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

दिहाड़ी मजदूरों के लिए बनाई गई टीम कैसे करेगी काम

बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का असर अब अब दिहाड़ी मजदूरों पर भी नजर आने लगा है। ऐसे मजदूरों के भरण पोषण के लिये सरकार ने प्रदेश के वित्त मंत्री की अध्यक्षता में श्रम मंत्री और कृषि मंत्री की तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है।

यह टीम तीन दिन में रिपोर्ट देगी और उसी आधार पर फैसला लिया जाएगा कि इनकी मदद कैसे की जाए। कितनी लोगों को और कितनी राशि देनी है, इसका फैसला होने के बाद उसके खातों में आरटीजीएस के जरिये धन डाला जाएगा। 

Web Title: Twitter complaint to UP cm Yogi Adityanath for compensate daily earners for livelihood loss Covid-19

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे