VIDEO:मैसेज से दिया पत्नी को तीन तलाक, महिला काउंसलर ने पति की  'ऑन द स्पॉट' की धुनाई

By पल्लवी कुमारी | Published: July 28, 2018 02:12 PM2018-07-28T14:12:38+5:302018-07-28T14:12:38+5:30

चार मिनट के इस ‘ऑन द स्पॉट’ फैसले वाले वायरल वीडियो को 20 जुलाई 2018 को शबनम शेख ने फेसबुक पर पोस्ट किया था। इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। तकरीबन 10 हजार लोग शेयर भी कर चुके हैं।

Triple talaq case viral video mumbai, women counselor beat up husband for giving teen talaq on sms | VIDEO:मैसेज से दिया पत्नी को तीन तलाक, महिला काउंसलर ने पति की  'ऑन द स्पॉट' की धुनाई

VIDEO:मैसेज से दिया पत्नी को तीन तलाक, महिला काउंसलर ने पति की  'ऑन द स्पॉट' की धुनाई

मुंबई, 28 जुलाई: देश में तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद भी इसके मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा उदारहण मुंबई का है। खबरों के मुताबिक पत्नी के ना नहाने की वजह से एक गुस्साए पति ने अपनी पत्नी को मैसेज से तीन तलाक भेजा दिया। जिसके बाद ये कपल समझौते के इरादे से महिला काउंसलर शबनम शेख के पास जाते हैं। शबनम शेख मुंबई में 
हेल्प केयर फाउंडेशन नाम से एनजीओ चलाती है। 

इस काउंसलिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले दो-तीन से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो तकरीबन चार मिनट की है। चार मिनट के इस ‘ऑन द स्पॉट’ फैसले वाले वायरल वीडियो को 20 जुलाई 2018 को शबनम शेख ने फेसबुक पर पोस्ट किया था। इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। तकरीबन 10 हजार लोग शेयर भी कर चुके हैं। चार मिनट के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला काउंसलर ने सलाह देते-देते पति की वीडियो बनवाकर जमकर धुनाई कर दी। 

वीडियो में शबनम शेख पहले दंपत्ति में पति का आबिद मस्तान और महिला का शयारा आबिद मस्तान से बात करती दिखती हैं। इसके बाद वह अपनी सीट से उठकर पति का आबिद मस्तान के पास जाती है और बोलती है, ''तुम्हें किस मौलाना ने बोला कि मैसेज भेजने पर तलाक लिखकर देने से तलाक हो जाता है और इस तरह की हरकत करके तुम इस्लाम को बदनाम करते हो।'' इतना बोलने के बाद शबनम के बाद एक कई थप्पड़ रसीद को मार देती है। इसके साथ ही उसके कान भी मोड़ती है। 

शबनम अपने सीट पर वापस आकर बोलती है- एक पत्र दे रही हूं इसे तुम घर लेकर जाओ और अगर इस महिला को किसी भी तरह की कोई दिक्कत हुई तो अंजाम बहुत खराब होगा। काउंसर की बात सुनकर शौहर बोलता है-  "जी मैडम, मैं ले जाऊंगा अपनी पत्नी को घर। 


शबनम शेख ने इंडिया टूडे को बताया, वीडियो में दिख रही बात सही है।उस शख्स की पिटाई हमने ही की थी। महिला ने हमें शिकायत की थी कि उसके पति ने फोन पर मैसेज से तलाक भेज कर 9 महीने पहले घर से निकाल दिया था। मैसेज पर तलाक लिख कर भेजने वाला शख्स आबिद मस्तान मुंबई के घाटकोपर का रहने वाला है। 

शबनम ने आगे बताया, ''मैंने दंपत्ति को 14 जुलाई 2018 को बांद्रा में अपने ऑफिस बुलाया था। पहले दोनों के बीच सुलह करवाने की कोशिश की थी। मैसेद से तलाक देने के सवाल पर मैंने उसे पीटा था। जिसके बाद अब वो  पति-पत्नी अच्छे से साथ रहे रहे हैं।'' वीडियो पर कम से कम दो हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं। कई लोग काउंसलर की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ने  काउंसलर की ओर से कानून को इस तरह अपने हाथ में लेने को सही नहीं माना है। 

विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Triple talaq case viral video mumbai, women counselor beat up husband for giving teen talaq on sms

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे