अमेजन पर तोशिबा के एक लाख के एयर कंडीशनर का दाम दिखाया गया 5900 रुपये, लोगों ने उठाया ऑफर का लाभ, कंपनी ने बाद में बताया इसे गलती

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 6, 2021 10:00 IST2021-07-06T10:00:24+5:302021-07-06T10:00:24+5:30

अमेजन जैसी ई-वेबसाइट से सोमवार को एसी खरीदने वाले लोगों की भीड़ लग गई । दरअसल कंपनी ने गलती से 96,700 के एसी को 5,900 रुपए का दिखा दिया । इसके बाद लोगों ने इस ऑफर का फायदा उठाना शुरू कर दिया ।

Toshiba 1.8 ton inverter ac listed for rs 5900 on amazon bought by some before amazon realised error e commerce website offer | अमेजन पर तोशिबा के एक लाख के एयर कंडीशनर का दाम दिखाया गया 5900 रुपये, लोगों ने उठाया ऑफर का लाभ, कंपनी ने बाद में बताया इसे गलती

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने तोशिबा के 96,700 रुपए के एसी की कीमत दिखाई 5,900ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों की लगी भीड़बाद में कंपनी ने भूल सुधारकर कीमत 59,400 की

मुंबई : ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने सोमवार को तोशिबा के 1.8 टन एयर कंडीशनर पर 94 प्रतिशत की छूट के साथ उसकी कीमत मात्र 5,900 रुपए दिखाई । दरअसल तोशिबा के इस एसी की मूल कीमत 96.700 रुपए है लेकिन अमेजन ने तोशिबा के 2021 रेंज स्पिलट एसी की गलत कीमत ऑनलाइन दिखाई और ऑफर का लाभ उठाने वाले बहुत सारे ग्राहकों ने इसे हाथोंहाथ खरीद भी लिया ।

बाद में कंपनी ने इसे एक गलती करार दिया । अमेजन पर इस एसी की मूल कीमत 96,700 रुपए थी और साइट पर 90,800 रुपए की छूट के साथ इसे दिखाया गया ।  इस ऑफर में 278 रुपए की मासिक किस्त का विकल्प भी दिखाया जा रहा था । 

अमेजन ने अपनी भूल को सुधारते हुए अब वही तोशिबा 1.8 टन 5 स्टार इन्वर्टर एसी की कीमत अब 20 प्रतिशत की छूट के साथ 59,490 रुपए कर दिया है और इसपर 2800 रुपए की ईएमआई भी है । इस एसी की कुछ खास  विशेषताएं भी हैं । इसमें एक जीवाणुरोधी कोटिंग , धूल फिल्चर , एक dehumidifier जैसे फीचर शामिल है । तोशिबा एसी की कंप्रेसर, पीसीबी, सेंसर , मोटर्स और इलेक्ट्रिकल पार्टस पर 1 साल की वारंटी के साथ 9 साल की अतिरिक्त वारंटी भी दी गई है । एसी में 3.3 मौसमी ऊर्जा क्षमता अनुपात (एसईईआर) है और इस चमकदार सफेद रंग  की एसी की लंबाई , चौड़ाई और ऊंचाई 105x25x32 सेमी है ।

 तोशीबा एसी इनवर्टर तकनीक का उपयोग करता है, जो ऊर्जा की बचत की एक अच्छी तकनीक है क्योंकि कंप्रेसर की गति एयर कंडीशनिंग आवश्यकताओं के अनुसार समायोजित होती है । इसमें हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस की प्रणाली क्षमता के साथ एक IAQ फिल्टर भी है । यह किसी भी गंध और मोल्ड को बनने से रोकने के लिए फिल्टर को साफ रखने के लिए स्वयं साफ करता है, जिसके परिणाम स्वरुप रखरखाव की कम लागत होती है । इसके अलावा तोशीबा एसी में एक मैजिक कॉइल है जो धूल को जमने से रोकता है  और कॉइल को लंबे समय तक बनाए रखता और अधिकतम करंट और बिजली की खपत को 100 प्रतिशत, 75% या 50% तक कम करके ऊर्जा की खपत को रोकता है ।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अमेजॉन ने किसी डिवाइस की कीमत इतनी कम दिखाई हो । प्राइम डे 2019 के दौरान ई-कॉमर्स दिग्गज ने 9 लाख रुपए  का कैमरा गियर 6500 रुपए में बेचा  । इसके बाद इस ऑफर में कैमरा खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ लग गई थी।

Web Title: Toshiba 1.8 ton inverter ac listed for rs 5900 on amazon bought by some before amazon realised error e commerce website offer

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे