ना उम्र की सीमा हो, न हो जन्म का बंधन, 16 साल बाद पति को छोड़कर प्रेमी संग फुर्र हुई महिला, पति के साथ रहने से किया इनकार

By एस पी सिन्हा | Updated: August 4, 2024 17:17 IST2024-08-04T17:17:00+5:302024-08-04T17:17:52+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें दो बच्चों की मां को दूसरे प्रेमी से प्यार हो गया, जबकि पहले पति से 15 साल का एक बेटा और 14 साल की एक बेटी भी है। बेटी की शादी की तैयारी में जुटी है, लेकिन बेटी की शादी के पहले वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

There should be no age limit, no bond of birth, after 16 years the woman left her husband and ran away with her lover, refused to live with her husband | ना उम्र की सीमा हो, न हो जन्म का बंधन, 16 साल बाद पति को छोड़कर प्रेमी संग फुर्र हुई महिला, पति के साथ रहने से किया इनकार

ना उम्र की सीमा हो, न हो जन्म का बंधन, 16 साल बाद पति को छोड़कर प्रेमी संग फुर्र हुई महिला, पति के साथ रहने से किया इनकार

पटना: ना उम्र की सीमा हो, न हो जन्म का बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन। शायद यही कारण है कि कहा जाता है.. प्यार अंधा होता है और बहरा भी। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें दो बच्चों की मां को दूसरे प्रेमी से प्यार हो गया, जबकि पहले पति से 15 साल का एक बेटा और 14 साल की एक बेटी भी है। बेटी की शादी की तैयारी में जुटी है, लेकिन बेटी की शादी के पहले वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

बताया जा रहा है कि 16 साल पहले फुल कुमारी ने प्रियरंजन से प्रेम विवाह की थी। दोनों पारिवारिक जीवन में खुश थे। इस बीच एक बेटा और एक बेटी हुई। जिसके बाद जिम्मेवारी बढ़ गई और पति प्रियरंजन मुंबई जाकर काम करने लगा। वहीं पति के प्रदेश जाते ही शादीशुदा महिला को अपने से काफी कम उम्र के लड़के पर चाहत बढ़ गई। पहले प्यार हुआ फिर महिला पति की आंखों में धूल झोंक कर प्रेमी से नाजायज संबंध बनाने लगी। जब इसकी जानकारी पति को हुई तो उसने पत्नी को डांट फटकार भी लगाई। बावजूद इसके प्रेमी से दुरी नही बनी। शादी के 16 साल के बाद सात जन्मों के रिश्तों को ताक पर रखते हुए अपने दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हो गई। 

इसके साथ बेटी की शादी के लिए रखे हुए पैसे पर भी हाथ साफ कर दिया। जिससे परेशान पति ने थाने में बरामदगी को लेकर आवेदन दिया। पुलिस के दबिश पर महिला थाना पर पहुंची और पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रेमी संग रहने की इच्छा जाहिर की। फुल कुमारी ने पुलिस को बताया कि हमारी 16 साल पहले लव मैरिज शादी हुई थी। एक बेटा एक बेटी हुई। जिसमें लड़का 15 साल का है, वही लड़की 14 साल की है। लेकिन पिछले 4 साल से पति प्रियरंजन लगातार उसे प्रताड़ित कर रहा था। 

इस बीच मोबाइल से उसे नए प्रेमी से प्यार हो गया। पिछले 4 साल मेरी देखभाल प्रेमी ही कर रहा था। उससे शादी भी कर चुकी हूं। उसी के साथ जीवन बिताना चाहती हूं। मैं कोई पैसे लेकर नहीं भागी हूं, मुझपर गलत आरोप लगाया जा रहा है। महिला ने पति के साथ जाने से इंकार कर दिया है। 

वह पति को छोड़कर प्रेमी को जीवन साथी बनाना चाह रही है और उसी के साथ जीवन बिताना चाह रही है। पुलिस अब इस उलझन में है कि वह क्या करे। तत्काल उसे कोर्ट में पेश कर धारा 164 के तहत बयान दिलवाने में पुलिस जुटी है।

Web Title: There should be no age limit, no bond of birth, after 16 years the woman left her husband and ran away with her lover, refused to live with her husband

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे