रेस्तरां में खाना खाया करीब तीन हजार का और टिप दी 11 लाख 88 हजार, जानें दिलचस्प मामला

By वैशाली कुमारी | Updated: June 25, 2021 12:04 IST2021-06-25T12:04:14+5:302021-06-25T12:04:14+5:30

यह घटना न्यू हैम्पशायर के लंदनडेरी में स्टंबल इन बार एंड ग्रिल की है । रेस्तरां के मालिक माइक ज़रेला ने बिल की एक छवि शेयर करने के लिए फेसबुक का सहारा लिया और साथ ही उस ग्राहक को धन्यवाद दिया

The tip given many times more than the bill, the owner of the restaurant surprised | रेस्तरां में खाना खाया करीब तीन हजार का और टिप दी 11 लाख 88 हजार, जानें दिलचस्प मामला

बिल से कई गुना ज्यादा की दी टिप

Highlightsव्यस्त शिफ्ट में काम करते हुए, बारटेंडर ने पहले तो टिप पर ध्यान नहीं दियालगभग 3:30 बजे, उसने बारटेंडर से बिल मांगा घटना न्यू हैम्पशायर के लंदनडेरी में स्टंबल इन बार एंड ग्रिल की है

अगर आप इंटरनेट का रोजाना इस्तेमाल करते हैं, तो हो सकता है कि आपने उन लोगों की कहानियों के बारे में पढ़ा होगा जो रेस्तरां में खाना या ड्रिंक्स लेने के बाद काफी ज्यादा राशि में टिप छोड़ते हैं। उसी सूची में अब एक नयी कहानी जुड़ गयी है। 

यह घटना न्यू हैम्पशायर के लंदनडेरी में स्टंबल इन बार एंड ग्रिल की है । रेस्तरां के मालिक माइक ज़रेला ने बिल की एक छवि शेयर करने के लिए फेसबुक का सहारा लिया और साथ ही उस ग्राहक को धन्यवाद दिया जिसने 38 डॉलर (करीब 2818 रुपये)बिल पर 16,000 डॉलर (11,86,888 रुपये) की टिप छोड़ी।  जानकारी के मुताबिक व्यक्ति अपनी पहचान छिपाना चाहता है।

ज़रेला ने टुडे फूड को बताया कि एक सज्जन बार में आए। उन्होंने एक बियर और चिली पनीर हॉट डॉग का ऑर्डर दिया, और फिर उन्होंने पीकल चिप्स और टकीला ड्रिंक का ऑर्डर दिया । मालिक ने कहा कि लगभग 3:30 बजे, उसने बारटेंडर से बिल मांगा। बिल पे कर ग्राहक ने कहा कि यह सब एक जगह खर्च न करें। 

व्यस्त शिफ्ट में काम करते हुए, बारटेंडर ने पहले तो टिप पर ध्यान नहीं दिया।  हालांकि, डिनर के उस मजाक के बाद उसने देखा कि उसने कितनी धन राशि छोड़ी है मालिक ने बताया कि पिछले शनिवार की रात वह आया था, मैं उसके साथ कुछ मिनट बात करने के लिए बैठा था।  मैंने उससे कहा कि हम सभी उसकी टिप नहीं ले सकते हैं तो उसने कहा कि नहीं वह अपनी खुशी से दे रहा है। इसके बाद रेस्तरां में आठ बारटेंडर और किचन वर्कर्स के बीच पैसे बाँट दिए गए।

Web Title: The tip given many times more than the bill, the owner of the restaurant surprised

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे