देखें वीडियो: जब घोड़े पर सवार होकर स्विग्गी डिलेवरी बॉय निकला ग्राहक को खाना पहुंचाने, वीडियो शेयर कर लोगों ने लिए खूब मजे

By आजाद खान | Updated: July 4, 2022 16:46 IST2022-07-04T16:38:32+5:302022-07-04T16:46:29+5:30

Swiggy Delivery Boy Horse Video: इस तरीके से भीड़भाड़ वाली सड़क पर घोड़े पर सवार होकर खाना पहुंचाना एक अच्छा विकल्प साबित नहीं हो सकता है। ऐसे में उस डिलेवरी बॉय के साथ कुछ दुर्घटना भी घट सकती है।

swiggy delivery boy ride horse to deliver food customer viral video mumbai see reations | देखें वीडियो: जब घोड़े पर सवार होकर स्विग्गी डिलेवरी बॉय निकला ग्राहक को खाना पहुंचाने, वीडियो शेयर कर लोगों ने लिए खूब मजे

देखें वीडियो: जब घोड़े पर सवार होकर स्विग्गी डिलेवरी बॉय निकला ग्राहक को खाना पहुंचाने, वीडियो शेयर कर लोगों ने लिए खूब मजे

Highlightsस्विग्गी के डिलेवरी बॉय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डिलेवरी बॉय घोड़े पर सवार होकर खाना पहुंचाने जाता है।अपलोड होने के बाद इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके है।

Swiggy Delivery Boy Horse Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें स्विग्गी (Swiggy) के एक डिलेवरी बॉय को घोड़े पर सवार होकर खाना डिलेवर करने जा रहा है। आम तौर पर डिलेवरी बॉय बाइक या साइकल से खाना को पहुंचाते है, लेकिन इस तरीके से घोड़े पर सवार होकर खाना को पहुंचाने की खबर पहली बार सामने आई है। 

छह सिकेन्ड के इस वीडियो को 'Just a vibe' नामक एक यूट्यूब अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। यह वीडियो काफी फेमस हो रहा है और इसे लोग जमकर शेयर भी कर रहे है। 

कुछ ऐसे डिलेवरी बॉय ने दिया डिलेवरी

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि भीड़-भाड़ वाले सड़क पर कैसे अचानक घोड़े पर सवार एक डिलेवरी बॉय आता है और वीडियो बनाने वाले के सामने से निकल जाता है। इस वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह मुंबई की घटना है जहां बारिश के मौसम में इस डिलेवरी बॉय को इस तरीके से घोड़े पर सवार होकर खाना पहुंचाते हुए देखा गया है। 

डिलेवरी बॉय अपने पीठ पर स्विग्गी (Swiggy) का डिलेवरी बैग लिए हुए है। उसके बैग और कपड़े से उसकी पहचान हुई है कि वह स्विग्गी (Swiggy) के लिए काम करता है। हालांकि इस तरीके से बीच सड़क पर घोड़े पर सवार हो कर चलना सही बात नहीं हो सकती है। ऐसे में उसके साथ कुछ दुर्घटना भी हो सकती है। 

लोगों ने दिए तरह तरह के रिएक्शन्स 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आए है। कुछ लोगों ने इसे काफी यूनिक अन्दाज बताया है तो कुछ ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों में इसे एक अच्छा विकल्प बताया है। इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर करने के बाद देखते ही देखते हजारों लोगों ने देख लिया और यह वायरल हो गया है। 
 

Web Title: swiggy delivery boy ride horse to deliver food customer viral video mumbai see reations

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे