नई दिल्ली, 6 अगस्त: सोशल मीडिया आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है। जहां कभी भी कुछ भी ट्रोल किया जा सकता है। किसी को भी कुछ भी बोला जा सकता है, वह भी किसी बेतूके तर्क के साथ। ताजा मामला स्वरा भास्कर का है। हालांकि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक ऐसी शख्सियत हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर लेकिन इस बार स्वरा भास्कर जिस तरीके से ट्रोल की जा रही हैं, वह आपकी सोच से भी परे है।
ट्विटर पर पिछले दो दिनों से #SwaraMustResign ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग में लोग स्वरा को देश का प्रधानमंत्री पीएम नरेन्द्र मोदी बता रहे हैं। ट्विटर पर कई सारी तस्वीरे वायरल हो रही है, जिसमें पीएम मोदी की फोटो पर स्वारा का मुखौटा लगाया गया है। हालांकि इसे ट्रोल करने के पीछे क्या तर्क है तो सिर्फ ट्विटरबाज ही जाने।
स्वरा ने इस ट्रोल के कई ट्वीट को अपने अधिकारिक पेज पर रिट्वीट भी किया है। अगर ज्यादातर ट्वीट पर गौर फरमाया जाए तो पता लगता है कि ये अप्रत्यक्ष रूप से पीएम मोदी को ही ट्रोल किया जा रहा है, जिसके लिए स्वरा भास्कर का चेहरा इस्तेमाल किया जा रहा है।
ट्विटरबाजों का मानना है कि देश के पीएम होने के नाते मोदी को इस पर कोई एक्शन लेना चाहिए या फिर चुप्पी तोड़ी चाहिए। इनसब के बीच आपेक दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर स्वरा भास्कर ही क्यों? तो आपको बता दें कि स्वरा उन सेलेब्रिटियों में से एक हैं, जो राजनीति में रूची रखती हैं और लड़कियों के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर वह हमेशा ही बीजेपी और मोदी सरकार की आलोचना करती हैं। स्वरा ने कठुआ गैंगरेप हो या फिर उन्नाव का मामला हो पिछली दफा अपनी बयानों के बाद सुर्खियों में आ गईं थी, लेकिन पीएम मोदी की तरह इस बार उन्होंने अभी तक मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस के मामले पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है। शायद यही वजह है कि स्वरा को ट्रोल किया जा रहा है।
आप भी देखिए ट्विटर पर किस तरह स्वरा को ट्रोल किया जा रहा है...
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!