हीरा व्यापारी की नौ साल की बेटी बनी साध्वी, जैन मुनि आचार्य विजय कीर्तियशसुरि की उपस्थिति में दीक्षा ली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 18, 2023 22:37 IST2023-01-18T22:36:22+5:302023-01-18T22:37:11+5:30

धनेश और अमि सांघवी की दो बेटियों में से बड़ी बेटी देवांशी ने सूरत वेसु इलाके में जैन मुनि आचार्य विजय कीर्तियशसुरि की उपस्थिति में दीक्षा ली।

Surat diamond merchant daughter Nine-year old devanshi sanghvi became sadhvi took presence Jain monk Acharya Vijay Kirtiyashsur see video | हीरा व्यापारी की नौ साल की बेटी बनी साध्वी, जैन मुनि आचार्य विजय कीर्तियशसुरि की उपस्थिति में दीक्षा ली

नाबालिग लड़की की ‘दीक्षा’ उसके तपस्वी जीवन में प्रवेश का प्रतीक है।

Highlightsमौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे। तीन दशक पुरानी कंपनी ‘संघवी एंड संस’ के मालिक हैं।नाबालिग लड़की की ‘दीक्षा’ उसके तपस्वी जीवन में प्रवेश का प्रतीक है।

सूरतः गुजरात के एक धनी हीरा व्यापारी की नौ साल की बेटी ने भौतिक सुख-सुविधाओं का त्याग कर बुधवार को जैन साध्वी के तौर पर दीक्षा ली। परिवार के एक करीबी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि धनेश और अमि सांघवी की दो बेटियों में से बड़ी बेटी देवांशी ने सूरत वेसु इलाके में जैन मुनि आचार्य विजय कीर्तियशसुरि की उपस्थिति में दीक्षा ली। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे। देवांशी के पिता सूरत में हीरा व्यापार करने वाली लगभग तीन दशक पुरानी कंपनी ‘संघवी एंड संस’ के मालिक हैं।

नाबालिग लड़की की ‘दीक्षा’ उसके तपस्वी जीवन में प्रवेश का प्रतीक है। समारोह पिछले शनिवार को शुरू हुआ था। पारिवारिक मित्र नीरव शाह ने कहा कि देवांशी का झुकाव बहुत कम उम्र से ही आध्यात्म की ओर था और उन्होंने अन्य मुनियों के साथ लगभग 700 किलोमीटर की पैदल यात्रा की थी। उन्होंने कहा कि देवांशी पांच भाषाएं जानती है। 

Web Title: Surat diamond merchant daughter Nine-year old devanshi sanghvi became sadhvi took presence Jain monk Acharya Vijay Kirtiyashsur see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे