कौन सा अंग कहां पर है, यह पढ़ाने के लिए टीचर ने अपनाया नायाब तरीका, पति बोला- मेरी पत्नी विचारों की ज्वालामुखी

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 25, 2019 03:56 PM2019-12-25T15:56:17+5:302019-12-25T15:56:17+5:30

43 वर्षीय शिक्षक वेरोनिका डुके की इस काम के लिए तारीफ हो रही है। वेरोनिका डुके कक्षा में एनाटॉमी सूट पहनकर दाखिल हुईं। पहली नजर में तो बच्चे उनसे भले थोड़ा डर गए हों लेकिन उनके इस अंदाज के कारण वे मानव शरीर के अंगों के बारे में जानकारियां शायद ही कभी भूलें।

Spain: Teacher teaches to small students in an unique way wearing anatomy suit, See Viral Pics | कौन सा अंग कहां पर है, यह पढ़ाने के लिए टीचर ने अपनाया नायाब तरीका, पति बोला- मेरी पत्नी विचारों की ज्वालामुखी

पति ने पत्नी की तस्वीरें साझा कर जमकर तारीफ की। (Image Courtesy: Twitter/@mikemoratinos)

Highlightsमहिला शिक्षक ने कहा कि उन्हें लगा कि उनकी कक्षा के बच्चों के लिए शरीर के भीतर अंगों की कल्पना करना कठिन होगा और तभी मानव अंगों की जानकारी देने वाले इस सूट को पहनने का विचार आया।  माइकल ने अपनी पत्नी को विचारों की ज्वालामुखी करार दिया और कहा कि वह बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं पत्नी ने वास्तविक तरीके से पढ़ाने का विकल्प चुना।

दुनिया के सबसे कठिन कामों में से एक माना जाता है छोटे बच्चों को पढ़ाना लेकिन इस नन्हे-मुन्नों को बेहद महत्वपूर्ण विषय के बारे में सिखाने के लिए इस महिला शिक्षक ने नायाब तरीका खोज निकाला है। 

बच्चों को इस आइडिया के साथ पढ़ाने के कारण महिला शिक्षक के पति ने उनकी जमकर तारीफ की। सोशल मीडिया पर शिक्षक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

कुंवारी लड़की अपने अंडाणु सुरक्षित रखने के लिए पहुंची अस्पताल, डॉक्टर ने कहा- 'शादी करो और जल्दी बच्चा होगा', लड़की ने कर दिया केस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बेहद रोचक मामला स्पेन का है। यहां के एक स्कूल में ग्रेड तीन के बच्चों को शारीरिक रचना या कहें कि मानव शरीर के अंगों के बारे में पढ़ाना था। निश्चित तौर पर बच्चों को मानव शरीर के अंगों और वो भी शरीर के भीतरी अंगों की रचना के बारे में पढ़ाना टेढ़ी खीर ही होता अगर महिला शिक्षक यह अनूठा तरीका न निकालती। 

43 वर्षीय शिक्षक वेरोनिका डुके की इस काम के लिए तारीफ हो रही है। वेरोनिका डुके कक्षा में एनाटॉमी सूट पहनकर दाखिल हुईं। पहली नजर में तो बच्चे उनसे भले थोड़ा डर गए हों लेकिन उनके इस अंदाज के कारण वे मानव शरीर के अंगों के बारे में जानकारियां शायद ही कभी भूलें।


स्थानीय मीडिया से बात करते हुए महिला शिक्षक ने कहा कि उन्हें लगा कि उनकी कक्षा के बच्चों के लिए शरीर के भीतर अंगों की कल्पना करना कठिन होगा और तभी मानव अंगों की जानकारी देने वाले इस सूट को पहनने का विचार आया। 

पति माइकल ने पत्नी वेरोनिका डुके के एनाटॉमी सूट पहनकर बच्चों को पढ़ाने वाली तस्वीर ट्वीट कीं। माइकल ने अपनी पत्नी को विचारों की ज्वालामुखी करार दिया और कहा कि वह बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं पत्नी ने वास्तविक तरीके से पढ़ाने का विकल्प चुना।

 

 

Web Title: Spain: Teacher teaches to small students in an unique way wearing anatomy suit, See Viral Pics

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे