Petrol Diesel Price Today: मुंबई में 100 रु के ऊपर पेट्रोल, आपके शहर में ये हैं लेटेस्ट रेट

By आकाश चौरसिया | Published: May 6, 2024 10:26 AM2024-05-06T10:26:43+5:302024-05-06T10:30:06+5:30

Petrol Diesel Price Today: यदि कोई कार ड्राइवर ये सोच रहा है कि अगर उसकी गाड़ी में ईंधन खत्म हो गया, तो उसे किस रेट में अपनी गाड़ी में ईंधन भरवाना होगा, उससे पहले उसे ये जानना होगा कि उसके शहर में क्या रेट हैं। आइए ऐसे में जानते हैं कि इन शहर में ये रेट चल रहे हैं।

Petrol Diesel Price Today Petrol above 100 in Mumbai this is latest rate in your city | Petrol Diesel Price Today: मुंबई में 100 रु के ऊपर पेट्रोल, आपके शहर में ये हैं लेटेस्ट रेट

फाइल फोटो

Highlightsआज यानी 6 मई को पेट्रोल और डीजल के दाम जारीमुंबई में 100 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल जबकि, दिल्ली में पेट्रोल 95 रुपए प्रति लीटर है

Petrol Diesel Price Today: आज यानी कि 6 मई को तेल कंपनियों ने ताजा रेट जारी कर दिए हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम रोजना अपडेट होते हैं, इसलिए यहां ये जानन जरूरी है कि आपके शहर में ईंधन के क्या रेट चल रहे हैं। ऐसे में यदि कोई कार ड्राइवर ये सोच रहा है कि अगर उसकी गाड़ी में ईंधन खत्म हो गया, तो उसे किस रेट में अपनी गाड़ी में ईंधन भरवाना होगा, उससे पहले उसे ये जानना होगा कि उसके शहर में क्या रेट हैं। आइए ऐसे में जानते हैं कि आपके शहर में क्या रेट चल रहे हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 2 मार्च, 2024 को पेट्रोल और डीजल के दाम सरकार की ओर से 2 रुपए घंटाए गए थे। हाल में क्रूड ऑयल के दाम 90 डॉलर प्रति बैरल थे, जो कि अभ 83 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहे हैं।

देश में हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी होते हैं। तेल कंपनियों ने 3 मई के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक, 6 मई को भी देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आइए जानते हैं महानगरों में ईंधन की कीमतें क्या हैं।

मुंबई में आज भी पेट्रोल 104.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.15 रुपए प्रति लीटर पर है। 

दिल्ली में 6 मई, पेट्रोल के दाम 94.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.62  रुपए प्रति लीटर पर है। 

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.75 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.34 रुपए प्रति लीटर है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल के दाम 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.76 रुपए प्रति लीटर पर है। 

दूसरी ओर दिल्ली एनसीआर में आने वाले यूपी के मेट्रो शहर नोएडा में पेट्रोल 94.83 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.96 रुपए प्रति लीटर है।

वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.76 रुपए प्रति लीटर है।

बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 99.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 85.93 रुपए प्रति लीटर है। 

हैदराबाद में पेट्रोल के दाम 107.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.65 रुपए प्रति लीटर है। 

जयपुर में पेट्रोल के दाम 104.88 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.36 रुपए प्रति लीटर है।

त्रिवेंद्रम में पेट्रोल के दाम 107.56 रुपए प्रति लीटर है और डीजल के दाम 96.43 रुपए प्रति लीटर है। 

भुवनेश्वर में पेट्रोल के दाम 101.06 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.64 रुपए प्रति लीटर है। 

आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अगर आप BPCL के ग्राहक हैं तो आप लिखकर पेट्रोल-डीजल की नई कीमत की जानकारी पा सकते हैं. RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें। वहीं, अगर आप HPCL के ग्राहक हैं तो आप HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल की कीमत पता कर सकते हैं।
 

Web Title: Petrol Diesel Price Today Petrol above 100 in Mumbai this is latest rate in your city

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे