लाइव न्यूज़ :

विदेश में नौकरी करने वाले बेटे ने मां को कराई सिंगापुर की सैर, कहा- काश पिताजी भी जिंदा होते...,भावुक पोस्ट पर यूजर्स ने बरसाया प्यार

By अंजली चौहान | Updated: January 28, 2023 16:10 IST

शख्स ने लिखा कि काश मेरे पिताजी भी ये अनुभव करने के लिए जिंदा होते। शख्स ने पोस्ट में लोगों से आग्रह करते हुए लिखा कि मैं उन लोगों से आग्रह करता हूं जो विदेशों में यात्रा करते हैं या नौकरी करते हैं। वह अपने माता-पिता को जरूर विदेश यात्रा कराएं।

Open in App
ठळक मुद्देसोशल मीडिया पर दत्तात्रेय ने मां के साथ सिंगापुर घुमाने की तस्वीरें की साझा।लिंक्डइन पर शेयर किए गए इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।दत्तात्रेय ने बताया कि विदेश यात्रा करने वाली उसकी मां पीढ़ी की पहली और गांव की दूसरी महिला है।

दुनिया में सबसे प्यारा रिश्ता एक मां और बच्चे का ही माना जाता है। मां अपने बच्चों के लिए पूरी जिंदगी न्योछावर कर देती है, लेकिन वर्तमान समय में अच्छी नौकरी, अच्छी जीवनशैली के लिए लोग अपने मां-बाप को छोड़कर दूसरे शहर या देश चले जाते हैं। ऐसे में मां-बाप बुढ़ापे में अपने बच्चे के लिए तड़पते रह जाते हैं। मगर आज हम आपको एक ऐसे बेटे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी मां के लिए कुछ ऐसा किया जो सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोर रहा है। 

दरअसल, सिंगापुर में रहने वाले एक भारतीय ने अपनी मां के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूबसूरत तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के साथ शख्स ने भावुक नोट भी लिखा है जिसमें उसने बताया कि वह अपनी मां को पहली बार विदेश यात्रा पर सिंगापुर लाया है। उसने इसकी तस्वीरें भी साझा की हैं। इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रहे हैं। वहीं एक बेटे द्वारा मां के प्रति ऐसे प्यार को देख यूजर्स भी खूब प्यार बरसा रहे हैं।

विदेश घूमने वाली अपनी पीढ़ी की पहली महिला

दरअसल, दत्तात्रेय जाधव नाम के एक शख्स ने लिंक्डइन पर अपनी मां के साथ सिंगापुर की तस्वीर पोस्ट की है। दत्तात्रेय ने खुशी जताते हुए तस्वीर के साथ भावुक पोस्ट भी लिखा है। शख्स ने पोस्ट में लिखा, "मुझे अपनी मां को सिंगापुर घुमाने का मौका मिला है। वह जिन भावनाओं को महसूस कर रही हैं उसे मैं शब्दों में नहीं लिख सकता। मेरी मां जो हमेशा गांव में ही रहीं। जिन्होंने कभी पास से हवाई जहाज तक नहीं देखा, वह अपनी पीढ़ी की पहली महिला है जिन्होंने विदेश यात्रा की है।" 

"केवल एक ही बात का दुख है"- दत्तात्रेय 

सिंगापुर में नौकरी करने वाले शख्स ने पोस्ट में आगे लिखा, "मेरी मां को विदेश घुमाना मेरे और परिवार के लिए बहुत खास पल है, लेकिन मुझे एक ही चीज आहत करती है वो है मेरे पिता का न होना।" शख्स ने लिखा कि काश मेरे पिताजी भी ये अनुभव करने के लिए जिंदा होते। शख्स ने पोस्ट में लोगों से आग्रह करते हुए लिखा कि मैं उन लोगों से आग्रह करता हूं जो विदेशों में यात्रा करते हैं या नौकरी करते हैं। वह अपने माता-पिता को जरूर विदेश यात्रा कराएं। मेरी माने ये बहुत खुशी का पल होता है। मेरा विश्वास मानो ऐसा करने से उनकी खुशी को आप किसी पैमाने से नहीं माप सकते हैं। 

बता दें कि लिंक्डइन पर शेयर किए गए इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। पोस्ट को लाइक करते हुए कई यूजर्स ने इस पर कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने शख्स की तारीफ करते हुए लिखा कि ये सच में बहुत अच्छा है, माता पिता की खुशी ही हमारी खुशी है।

टॅग्स :सिंगापुरभारतसोशल मीडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल