कोरोना के हीरोज डॉक्टर व मेडिकल टीम पर हुई पत्थरबाजी तो नेता से लेकर पत्रकारों तक ने की आलोचना, देखें किसने क्या-क्या कहा?

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 2, 2020 13:59 IST2020-04-02T13:59:21+5:302020-04-02T13:59:21+5:30

मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई इस घटना के पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सोशल मीडिया पर लोग पत्थरबाजी करने वालों लोगों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।

Social Media Reaction on Health Workers Attacked In Indore, 2 Doctors Injured | कोरोना के हीरोज डॉक्टर व मेडिकल टीम पर हुई पत्थरबाजी तो नेता से लेकर पत्रकारों तक ने की आलोचना, देखें किसने क्या-क्या कहा?

कोरोना के हीरोज डॉक्टर व मेडिकल टीम पर हुई पत्थरबाजी तो नेता से लेकर पत्रकारों तक ने की आलोचना, देखें किसने क्या-क्या कहा?

Highlights स्थानीय लोगों का दावा है कि जिस इलाके में मेडिकल टीम जांच के लिए आई थी, वहां कोई भी कोरोना पीड़ित नहीं है।इंदौर के ताटपट्टी भक्खल में हेल्थ वर्कर कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए एक शख्स की जांच करने गए थे।

इंदौर: देश में कोरोना वायरस के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार (1 अप्रैल) को डॉक्टर व मेडिकल टीम पर पत्थर बरसाए गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद ट्विटर पर हैशटैग इंदौर ट्रेंड करने लगा। इस ट्रेंड के साथ नेताओं के साथ-साध पत्रकारों ने भी इस घटना की आलोचना की है। ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं कि पत्थरबाजी करने वालो को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। 

जानिए इंदौर में डॉक्टर पर हुई पत्थरबाजी का पूरा मामला  

बुधवार (1 अप्रैल 2020) को इंदौर में एक शख्स की जांच करने पहुंचे स्वास्थ विभाग की, जिसमें डॉक्टर भी शामिल थे, लोगों ने उनपर पथराव कर दिया। इंदौर के ताटपट्टी भक्खल में हेल्थ वर्कर कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए एक शख्स की जांच करने गए थे। लेकिन स्थानीय लोगों ने उल्टे ही उनपर पथराव कर दिया। इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है। स्थानीय लोगों का दावा है कि यहां कोई भी कोरोना पीड़ित नहीं है।

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

बीजेपी नेता संबित पात्रा और कपिल मिश्रा ने भी वीडियो शेयर कर घटना की आलोचना की है।

बीजेपी नेता अरुण यादव ने लिखा, ''जो भगवान रूपी डॉक्टर अपनी जान पर खेलकर हम सबकी जान बचा रहे हैं उनको ये जिंदा शैतान पत्थर मार रहे हैं। इनके लिए दो शब्द ज़रूर लिखें और इनको शेयर करके फेमस करो। जिससे इनका ये अमानवीय चेहरा देश के सामने आए।''

पत्रकार और टीवी एंकर रोहित सरदाना ने लिखा, ये इंदौर की तस्वीरें हैं। डॉक्टरों की गलती ये थी कि वो कोरोना स्क्रीनिंग के लिए सैम्पल लेने गए थे। सारी दुनिया जिस समय डॉक्टर को भगवान मान कर पूज रही है, इतिहास याद रखेगा कि हिंदुस्तान में ऐसे भी लोग थे जो उन्हें पत्थर मार रहे थे।

पत्रकार अमीष देवगन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पत्रकार दीपक चौरसिया ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है।

Web Title: Social Media Reaction on Health Workers Attacked In Indore, 2 Doctors Injured

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे