लाइव न्यूज़ :

स्मृति ईरानी को जब फ्लाइट में रोककर कांग्रेस की नेता पूछने लगीं पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम पर सवाल, केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: April 10, 2022 15:12 IST

स्मृति ईरानी दिल्ली से गुवाहाटी के फ्लाइट पर सवार थीं। इसके लैंड होने के बाद इसी फ्लाइट में सवार कांग्रेस नेता Netta D'Souza उनके पास पहुंच गईं और महंगाई को लेकर सवाल पूछने लगीं।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली-गुवाहाटी की फ्लाइट में स्मृति ईरानी को कांग्रेस की नेता महंगाई के मुद्दे पर घेरा।कांग्रेस नेता ने वीडियो से पूरी बातचीत को रिकॉर्ड किया और ट्विटर पर इसे साझा भी किया है।

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और महंगाई पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को एक फ्लाइट में ही सवाल-जवाब का सामना करना पड़ गया। वे दिल्ली-गुवाहाटी की फ्लाइट में सवार थीं। इसी फ्लाइट में कांग्रेस की महिला विंग की कार्यकारी अध्यक्ष नेटा डी'सूजा (Netta D'Souza) भी सवार थीं। फ्लाइट के लैंड होने के बाद जब सभी यात्री उतरने की तैयारी कर रहे थे, तभी कांग्रेस की नेता स्मृति ईरानी के करीब आ गईं और वीडियो ऑन कर पेट्रोल-डीजल सहित बढ़ती महंगाई पर सवाल दागने शुरू कर दिए।

बाद में कांग्रेस की नेता ने रिकॉर्ड किया वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया। वीडियो शेयर करते हुए डी'सूजा ने कैप्शन में लिखा, 'गुवाहाटी के रास्ते में मोदी के मंत्री स्मृति ईरानी जी से सामना हुआ। मैंने जब एलपीजी के बढ़ते दामों पर सवाल पूछा तो उन्होंने वैक्सीन, राशन और यहां तक गरीबों को जिम्मेदार ठहराया। देखिए ये वीडियो उन्होंने आम आदमी की परेशानी पर कैसी प्रतिक्रिया दी।' 

इस वीडियो में नजर आता है कि यात्रियों के उतरने के समय कांग्रेस नेता स्मृति ईरानी से सवाल पूछती हैं। इस पर ईरानी कांग्रेस नेता से कहती हैं वे अन्य लोगों का रास्ता रोक रही हैं, उन्हें जानें दें। इसके बाद वे जवाब देते हुए कांग्रेस नेता को कहती हैं वे झूठ मत बोलें। वीडियो के आगे के हिस्से में दोनों नेता चलते हुए बातें करते नजर आते हैं।

इस बीच स्मृति ईरानी भी अपना कैमरा निकाल लेती हैं और सबकुछ रिकॉर्ड करने लगती हैं। इस बीच ईरानी ये भी कहती हैं कि जबरन उन्हें टोककर बहस की जा रही है।

बता दें कि हाल के दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 16 दिनों में 115 गुना बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि हो चुकी है। दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुप.े प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। इससे पहले कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बावजूद ईंधन की दरें करीब चार महीने से अधिक समय से नहीं बढ़ी थीं। माना जा रहा है कि यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव के कारण ऐसा हुआ। नतीजे आने के कुछ दिनों बाद दम बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ।

रूस-यूक्रेन युद्ध को कीमतों में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराते हुए पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि भारत में वृद्धि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और श्रीलंका जैसे देशों की तुलना में केवल 5 प्रतिशत थी, वहीं इन दूसरे देशों में कीमतें 50 फीसदी तक बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि युद्ध के बाद भी भारत में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी बहुत कम रही है।

टॅग्स :स्मृति ईरानीकांग्रेसनरेंद्र मोदीपेट्रोल का भावडीजल का भावLPG
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो