अमेरिका में सिख-अमेरिकन कपल का जलवा, बेघरों को खाना खिलाने के लिए फूड ट्रक सर्विस की शुरुआत की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 7, 2020 16:40 IST2020-02-07T16:40:32+5:302020-02-07T16:40:32+5:30

रवि सिंह और उनकी पत्नी जैकी गरीबों और जरूरतमंदों को शाकाहारी खाना परोसते हैं.

Sikh-American couple starts food truck service to feed homeless | अमेरिका में सिख-अमेरिकन कपल का जलवा, बेघरों को खाना खिलाने के लिए फूड ट्रक सर्विस की शुरुआत की

तस्वीर इंस्टाग्राम से साभार

Highlightsरवि सिंह के समूह द्वारा लोगों बर्टिटो बनाकर खिलाया जाता है.बर्टिटो मेक्सिकन फूड है, इसे बनाने में चावल का उपयोग किया जाता है.

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक भारतीय-अमेरिकी जोड़ी गरीबों की सेवा में तत्पर है। सिख युवक रवि सिंह और उनकी पत्नी जैकी शहर के बेघरों को खाने खिलाने के लिए हर दिन 200 बर्टिटो बनाते हैं। इसके बाद वह एक ट्रक के जरिए गरीबों और जरूरतमंदों को बर्टिटो और पानी बांटते हैं। उन्होंने ट्रक को 'शेयर ए मिल' का नाम दिया है। 

रवि सिंह ने आईएएनएस को बताया, हर शाम विभिन्न जातियों और संस्कृतियों से जुड़े लोग हमारे रसोई में बर्टिटो बनाते हैं। बर्टिटो चावल और बीन्स से बनने वाला एक मेक्सिन स्टाइल का फास्टफूड है। वह कहते हैं, उनका ट्रक मोबाइल रसोई की तरह है जो हर रात विभिन्न स्थानों पर नियत समय पर पहुंचता है। हमारे उद्देश्य बेघर हुए लोगों की सहायता करना होता है। 

उनके समूह से जुड़े लोग ट्रक आने से पहले ही नियत स्थान पर पहुंच जाते हैं और बर्टिटो बनाने में मदद करते हैं। यह समूह लोगों को गर्म खाना खिलाने पर यकीन रखता है। 

Web Title: Sikh-American couple starts food truck service to feed homeless

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे