शशि थरूर ने शेयर किया भारत का विवादित 'नक्शा' तो भड़के यूजर, संबित पात्रा बोले- क्‍या यह कांग्रेस का देश को तोड़ने का आइडिया है?

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 21, 2019 12:32 IST2019-12-21T12:30:51+5:302019-12-21T12:32:19+5:30

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में जमकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सैकड़ों लोग हिरासत में लिए गए हैं और तकरीबन आधे दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है।

Shashi Tharoor shares disputed 'map' of India trolled bjp sambit patra says idea of breaking country | शशि थरूर ने शेयर किया भारत का विवादित 'नक्शा' तो भड़के यूजर, संबित पात्रा बोले- क्‍या यह कांग्रेस का देश को तोड़ने का आइडिया है?

शशि थरूर ने शेयर किया भारत का विवादित 'नक्शा' तो भड़के यूजर, संबित पात्रा बोले- क्‍या यह कांग्रेस का देश को तोड़ने का आइडिया है?

Highlightsबढ़ते विवाद के बाद शशि थरूर ने अपने विवादित ट्वीट को डिलीट कर दिया।अपने इस ट्वीट के बाद शशि थरूर ट्रोल होना शुरू हो गए हैं और बीजेपी के कई नेताओं ने भी निशाना साधा है।

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूरट्विटर अपने एक ट्वीट को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। हालांकि शशि थरूर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था। लेकिन तब-तक उसका स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है। शशि थरूर ने भारत का विवादित नक्शा ट्वीट किया था। थरूर ने केरल के कोझिकोड में होने वाले प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया जिसमें उन्‍होंने पाक अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) और अक्‍साई चिन को भारत का हिस्‍सा नहीं दिखाया था। अपने इस ट्वीट के बाद शशि थरूर ट्रोल होना शुरू हो गए हैं। बढ़ते विवाद के बाद शशि थरूर ने अपने विवादित ट्वीट को डिलीट कर दिया।

शशि थरूर ने एक अन्‍य ट्वीट कर कहा, मैं अपनी पहले की पोस्‍ट को बदल रहा हूं जो न केवल नक्‍शे को बल्कि देश के लोगों को गलत दिखा रहा था। मैं बीजेपी ट्रोल को और ज्‍यादा मसाला नहीं देना चाहता हूं।

बीजेपी के नेताओं ने देखें क्या-क्या कहा? 

इस अधूरे नक्‍शे को लेकर बीजेपी के प्रवक्‍ता संबिता पात्रा ने ट्वीट कर थरूर से माफी मांगने की मांग की है। उन्‍होंने लिखा, 'ऐसा क्‍यों है शशि थरूर कि आपकी पार्टी और उसके वर्कर जिस भारत के नक्‍शे का विज्ञापन कर रहे हैं, उसे अधूरा क्‍यों रखा है...क्‍या यह कांग्रेस का भारत को तोड़ने, बांटने और बर्बाद करने का आइडिया है? क्‍या थरूर को भारत की प्रतिष्‍ठा कम करने के लिए माफी नहीं मांगनी चाहिए?'

बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी शशि थरूर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, 


सीएए के विरोध के नाम पर, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत का एक विकृत नक्शा पोस्ट किया है। ये कोई सर्वे या क निरीक्षण नहीं हो सकता है, उन्होंने कहा यह कोई पहले फरहान अख्तर ने किया और अब ये कर रहे हैं। वह किसे खुश करने की कोशिश कर रहे हैं? पाकिस्तान में उनके सह-साजिशकर्ता या कट्टरपंथी घटक घर वापस आ गए हैं?

देखें प्रतिक्रिया

Web Title: Shashi Tharoor shares disputed 'map' of India trolled bjp sambit patra says idea of breaking country

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे