लाइव न्यूज़ :

'कभी-कभी कुछ रिश्तों से बाहर आ जाना ही अच्छा होता है', संजय राउत इस ट्वीट को लेकर हुए ट्रोल, लोगों ने लगाई क्लास

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 22, 2019 09:31 IST

भाजपा और शिवसेना ने महाराष्ट्र में गत 21 अक्टूबर को हुआ विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ा था और दोनों दलों ने 288 सदस्यीय सदन में क्रमश: 105 और 56 सीटों पर जीत दर्ज आसानी से बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया था।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस और राकांपा के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को भी मैराथन बैठक की थी और इसके बाद ऐलान किया था कि वे जल्द ही राज्य में शिवसेना के साथ मिलकर नयी सरकार का गठन करेंगे। आलोचनाओं के अलाव संजय राउत अपनी शायरी को लेकर भी ट्रोल हो रहे हैं।  

कांग्रेस और राकांपा महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार गठन के करीब पहुंच गए हैं। दोनों दल सत्ता साझेदारी के स्वरूप और न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं। आज कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना के बीच बैठक भी तय हुई है। इसी बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने एक ट्वीट किया है, जिसको लेकर वह ट्रोल हो रहे हैं। संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, 'कभी-कभी कुछ रिश्तों से बाहर आ जाना ही अच्छा होता है, अहंकार के लिए नही, स्वाभिमान के लिए।' 

राउत ने इस ट्वीट को 22 नवंबर की सुबह साढ़े सात बजे किया था। ट्वीट के एक घंटे बाद ही संजय राउत को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। ट्वीट पर कमेंट कर एक यूजर ने कहा, ''अहंकार के चक्कर में तुम स्वाभिमान बचा ना पाए। सता के लालच में बाला साहेब जी की सोच को बेच आए,अपनी पहचान खोकर तुम सत्ता में तो आ जाओगे, पर क्या कभी वापस असली शिवसेना बन पाओगे।''  

एक यूजर ने लिखा, ये स्वाभिमान नहीं अहंकार की ही लड़ाई है।

वहीं एक यूजर ने लिखा, 50 सीट जीतकर आप स्वाभिमानी हो गए हैं।

आलोचनाओं के अलाव संजय राउत अपनी शायरी को लेकर भी ट्रोल हो रहे हैं।  महाराष्ट्र में सरकार गठन की तैयारियों के बाद से संजय राउत हर दिन एक तंज भरा ट्वीट शायराना अंदाज में करते हैं। 

महाराष्ट्र में सरकार गठन की तैयारियों का अपडेट 

कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति पर विस्तृत विचार विमर्श के बाद राज्य में शिवसेना के साथ हाथ मिलाने को अपनी स्वीकृति दी। पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली बैठक के बाद कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार तक महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अंतिम निर्णय लिए जाने की संभावना है।

भाजपा और शिवसेना ने महाराष्ट्र में गत 21 अक्टूबर को हुआ विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ा था और दोनों दलों ने 288 सदस्यीय सदन में क्रमश: 105 और 56 सीटों पर जीत दर्ज आसानी से बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया था। कांग्रेस और राकांपा ने क्रमश: 44 और 54 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस-राकांपा गठबंधन से बातचीत शुरू की थी।

टॅग्स :संजय राउतशिव सेनाभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीट्विटरभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)महाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो