बिहार: सिवान जिले में क्वारंटाइन सेंटर पर लोगों ने 'संदेशे आते हैं' गाने पर जमकर किया डांस, देखें वायरल वीडियो

By सुमित राय | Published: June 3, 2020 03:27 PM2020-06-03T15:27:01+5:302020-06-03T15:27:01+5:30

बिहार के सिवान जिले के क्वारंटाइन सेंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग 'संदेशे आते हैं' गाने पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं।

'Sandese aate hain': People at Bihar quarantine centre keep spirits high with music and dance | बिहार: सिवान जिले में क्वारंटाइन सेंटर पर लोगों ने 'संदेशे आते हैं' गाने पर जमकर किया डांस, देखें वायरल वीडियो

डांस करने के साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भी दिख रहे हैं। (फोटो सोर्स- वीडियो स्क्रीनशॉट)

Highlightsवीडियो की खास बात है कि लोगों ने हौसला बढ़ाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा है।वायरल हो रहा वीडियो बिहार के सिवान जिले के जुआफर क्वारंटाइन सेंटर का है।

कोरोना वायरस के कहर बिहार में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में अब तक 4155 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच अन्य राज्यों से लाए जा रहे प्रवासी मजदूरों को बिहार सरकार क्वारंटाइन सेंटर में रख रही है और लोग एकजुट होकर लड़ रहे हैं, यहां तक कि एक-दूसरे का हौसला भी बढ़ाते दिख रहे हैं।

बिहार के सिवान जिले के जुआफर क्वारंटाइन सेंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां रखे गए लोग बॉर्डर फिल्म के गाने 'संदेशे आते हैं' पर जमकर डांस करते दिख रह हैं और एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे है।

क्वारंटाइन सेंटर के डांस के इस वीडियो की खास बात है कि लोगों ने हौसला बढ़ाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा है और एक-दूसरे से दूर रहेत हुए डांस कर रहे हैं।

इस वीडियो को यूपी पुलिस के सिपाही राहुल श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बिहार में सिवान के जुआफर क्वॉरंटाइन सेंटर के अध्यासियों ने गीत, संगीत और नृत्य के जरिए अपना हौसला बनाए रखा है।"

बिहार में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 4155 लोग

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बिहार में अब तक 4155 लोगो कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 24 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 1946 लोग इस महामारी से अब तक ठीक हो चुके हैं। बिहार में अभी कोरोना वायरस के 2185 एक्टिव केस मौजूद है।

देशभर में 2.07 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 207615 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 100302 लोग ठीक भी हो चुके हैं। देश में कोविड-19 से अब तक 5815 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और एक व्यक्ति देश छोड़कर जा चुका है, जबकि देश में कोरोना के 101497 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 'Sandese aate hain': People at Bihar quarantine centre keep spirits high with music and dance

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे