"गोडसे मुर्दाबाद" के सवाल पर संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता को दी चुनौती, कहा- 'सरदार हो तो "राजीव गांधी मुर्दाबाद" बोलो'

By पल्लवी कुमारी | Published: October 8, 2019 03:12 PM2019-10-08T15:12:57+5:302019-10-08T15:12:57+5:30

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा कुछ दिनों पहले एक लाइव टीवी शो में ''पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं?'' इस सवाल का जवाब नहीं दे पाने की वजह से ट्रोल हो गए थे।

sambit patra challenge congress spokesperson say rajiv gandhi murdabad on live tv | "गोडसे मुर्दाबाद" के सवाल पर संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता को दी चुनौती, कहा- 'सरदार हो तो "राजीव गांधी मुर्दाबाद" बोलो'

तस्वीर स्त्रोत- आज-तक

Highlightsकांग्रेस के प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने राजीव गांधी को लेकर कोई ऐसा नारा नहीं दिया।संबित पात्रा ने कांग्रेस की चुनौती पर ''गोडसे मुर्दाबाद'' कहा।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक टीवी शो के पैनल डिस्कशन में  'राजीव गांधी मुर्दाबाद' का नारा लगाने के लिए बोल दिया। एक टीवी चैनल में  हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर पैनल डिस्कशन चल रहा था। एक और बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा थे तो दूसरी ओर कांग्रेस के प्रवक्ता चरण सिंह सपरा थे। ये पैनल डिस्कशन 6 अक्टूबर को किया गया। 

चुनाव पर वाद-विवाद होते-होते मामला महात्मा गांधी तक पहुंच गया। गांधी जी की 150वीं जयंती कुछ दिनों पहले ही बीती थी। महात्मा गांधी पर बात हुई तो कांग्रेस के प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने कहा, ''अगर आप गांधी को मानते हैं तो बोलिए नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद। बोलकर दिखाइये।'' इसके बाद संबित पात्रा ने कहा, ''गोडसे मुर्दाबाद''

''गोडसे मुर्दाबाद'' कहने के बाद संबित पात्रा ने नाथूराम गोडसे की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से कर दी। मंच से ही राजीव गांधी मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे। इसके बाद संबित पात्रा ने कांग्रेस के प्रवक्ता चरण सिंह सपरा को कहा, मैंने तो गोडसे मुर्दाबाद बोल दिया आप राजीव गांधी मुर्दाबाद बोलकर दिखाइए। 

संबित पात्रा ने कहा, 'आप (सपरा) कहिए राजीव गांधी मुर्दाबाद। सिखों का हत्यारा राजीव गांधी मुर्दाबाद, बोलिए। आज मैं सभी सरदारों से कहता हूं कि बोलें राजीव गांधी मुर्दाबाद। मैं आपको सिखों के धर्मगुरुओं की कसम देता हूं। बोलिए, सरदारों का हत्यारा राजीव गांधी मुर्दाबाद।''

हालांकि कांग्रेस के प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने राजीव गांधी को लेकर कोई ऐसा नारा नहीं दिया। लेकिन इसका विरोध तीखे स्वर में किया।

देखिए उस  पैनल डिस्कशन का पूरा वीडियो 

पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं, इस सवाल को लेकर ट्रोल हुए  थे पात्रा 

संबित पात्रा से कुछ दिनों पहले लाइव डिबेट में कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पूछा कि आपकी सरकार फाइव ट्रिलियन डॉलर का नारा दे रही है, तो चलिये संबित पात्रा जी आप ही बता दीजिये कि पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं। संबित पात्रा इसका जवाब नहीं दे पाते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। 

Web Title: sambit patra challenge congress spokesperson say rajiv gandhi murdabad on live tv

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे