बहन से सांप को राखी बंधवा रहा था शख्स, तभी पैर में डंसने से गई जान, घटना का वीडियो वायरल

By विनीत कुमार | Updated: August 23, 2021 07:53 IST2021-08-23T07:37:16+5:302021-08-23T07:53:44+5:30

Chhapra News: बिहार के सारण में रक्षाबन्धन के दिन सांप के डंसने से एक युवक की मौत हो गई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Raksha Bandhan Saran Chhapra video person dies of snake bite | बहन से सांप को राखी बंधवा रहा था शख्स, तभी पैर में डंसने से गई जान, घटना का वीडियो वायरल

रक्षाबन्धन पर सांप के डंसने से युवक की मौत (वीडियो ग्रैब)

Highlights सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र की घटना, सांप के काटने से युवक की मौत।युवक सांप को राखी बंधवा रहा था, इसी दौरान हुई लापरवाही के बीच सांप ने शख्स को डंस लिया।सांप के डंसे जाने के कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई, घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

छपरा: बिहार के सारण जिले में सापों के बीच रक्षाबन्धन मनाना एक युवक पर भारी पड़ गया। युवक के पैर में सांप के डंसने में मौत हो गई। मामला छपरा के मांझी थाना क्षेत्र का है। शख्स का मनमोहन है और उसकी उम्र करीब 25 साल थी। ये शख्स पिछले 10 सालों से जहरीलों सापों के रेस्क्यू और सांप द्वारा डंसे गए लोगों के इलाज का काम कर रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार मनमोहन उर्फ भूअर रविवार को रक्षाबंधन के दिन दो सापों की पूंछ पकड़कर अपनी बहन से उन्हें राखी बंधवा रहा था। वीडियो में दिखता है कि राखी सांपों पर बंधी हुई है। इसी दौरान हालांकि मनमोहन से लापरवाही हो गई और एक सांप ने उसे डंस लिया। 

डंसने के बाद मनमोहन सांप को अलग ले जाता दिखा। हालांकि, कुछ देर बाद ही उस की मौत हो गई। इस दौरान कई लोग वीडियो बनाते भी नजर आ रहे हैं। बहरहाल इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार मनमोहन को गांव वाले सापों का सच्चा मित्र कहते थे। कई बार गांव में या इलाके में किसी के घर सांप निकलने पर भी लोग मनमोहन को उसे पकड़ने के लिए बुलाते थे। सांप को पकड़ने के बाद मनमोहन उन्हें जंगलों में छोड़ देता था।

गांव वालों के अनुसार सांप के काटने पर भी मनमोहन लोगों का इलाज करता था। वही जड़ी-बूटी आदि से पीड़ित व्यक्ति को ठीक कर देता था। गांव वालों के अनुसार घायल या चोटिल हुए सांपों का भी मनमोहन इलाज करता था और ठीक होने पर उन्हें जंगल में छोड़ आता था।

Web Title: Raksha Bandhan Saran Chhapra video person dies of snake bite

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे