टीवी पत्रकार एंकर राजदीप सरदेसाई अपने एक ट्वीट को लेकर ट्विटर पर ट्रेंड में आ गए हैं। ट्विटर पर हैशटैग Rajdeep ट्रेंड कर रहा है। यह ट्रेंड राजदीप के आज (27 दिसंबर) सुबह किए ट्वीट के बाद चला। राजदीप ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर चल रहे विरोध पर ट्वीट किया।
राजदीप ने ट्वीट कर लिखा, ''CAA के विरोध की हर रैली में मैंने सिर्फ महात्मा गांधी और तिरंगे की तस्वीर को लहराते देखी। लेकिन CAA के समर्थन रैली में तिरंगे के साथ भगवा झंडे को भी देखा गया। इसके बारे में एक बार सोचिए। आज का दिन आपका शुभ हो।''
ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं कि राजदीप सरदेसाई ने पत्रकारिता का स्तर गिरा दिया है। उन्होंने पक्षपात में आकर ये बयान दिया है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि वह फालतू का एजेंडा चला रहे हैं या चलाने की कोशिश कर रहे हैं।
देखें और लोगों की प्रतिक्रिया
देश में पिछले कई दिनों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कहीं-कहीं ये विरोध प्रदर्शन हिंसक भी हुए हैं।