ठळक मुद्देRaja Raghuvanshi Murder Case: कैमरे पर फूट-फूटकर रोई राज कुशवाह की मां और बहन, देखें वीडियो
Raja Raghuvanshi Murder Case: वायरल वीडियो में राज कुशवाह की मां ने कहा है मेरा बेटा कभी ऐसा काम नहीं कर सकता है। मां ने बताया की उन्होंने तीन दिनों से पानी तक नहीं पिया है, उन्होंने आगे बताया की राज उनका इकलौता बीटा है आगे पीछे कोई नहीं है कमाने वाला। आगे उन्होंने खुलसा किया की राज सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था और सोनम भी वहीं काम करती थी, जहां उसकी और सोनम की बात होती थी। राज कुशवाह की मां ने रोते हुए सरकार से अपील की और कहा की उनके बेटे को बेकसूर साबित कर दे। वहीं राजा रघुवंशी की मां ने कहा है की अगर सोनम रघुवंशी मेरे बेटे से सच में प्यार करती, तो उसे अकेला मरने के लिए नहीं छोड़ती, माँ उमा रघुवंशी ने हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।