चलती ट्रेन में चूहे ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे प्रशासन को देना पड़ा 25 हजार का जुर्माना, जानें क्या है माजरा

By धीरज पाल | Published: August 31, 2018 03:38 PM2018-08-31T15:38:33+5:302018-08-31T15:38:33+5:30

साल 2014 में चेन्नई यात्रा के दौरान वेंकटचलम को ट्रेन में चूहे ने काट लिया। इसके बाद उन्होंने फौरन ट्रेन में मौजूद टीटी से शिकायत किया, लेकिन टीटी ने उनकी एक बात नहीं सुनी।

Railways ordered to pay Rs 25,000 fined to passenger of rat-bite in train | चलती ट्रेन में चूहे ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे प्रशासन को देना पड़ा 25 हजार का जुर्माना, जानें क्या है माजरा

चलती ट्रेन में चूहे ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे प्रशासन को देना पड़ा 25 हजार का जुर्माना, जानें क्या है माजरा

नई दिल्ली, 31 अगस्त: एक बार फिर रेलवे विभाग को एक चूहे द्वारा किए गए करतूतों के आगे झुकना पड़ा। इतना ही नहीं इसकी करतूत की वजह से रेलवे प्रशासन को बकायादा भरपाई करना पड़ा। दरअसल, चलती ट्रेन में चूहे ने एक व्यक्ति को काट लिया। इसकी शिकायत व्यक्ति ने उपभोक्ता फोरम में दर्ज कराई। जिसकी भरपाई रेलवे प्रशासन ने 2500 रुपये मुआवजा के रूप में किया। इतना ही नहीं फोरम ने रेलवे प्रशासन मेडिकल खर्च के लिए 2000 रुपये भी देने का आदेश दिया। फोरम ने आदेश दिया है कि यह रकम रेलवे विभाग को तीन महीने के अंदर जमा करनी होगी। 

जानिए क्या है पूरा मामला

साल 2014 में चेन्नई यात्रा के दौरान वेंकटचलम को ट्रेन में चूहे ने काट लिया। इसके बाद उन्होंने फौरन ट्रेन में मौजूद टीटी से शिकायत किया। लेकिन टीटी ने उनकी एक बात नहीं सुनी। वेंकटचलम अगले स्टेशन पर उतर कर इसकी शिकायत कराई। उसके बाद एक निजी अस्पताल में अपना ईलाज करवाया।

इस शिकायत पर फैसला वेंकटचलम के पक्ष में फैसला सुनाते हुए जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष आरवी दीनदयालन और सदस्य एस राजलक्ष्मी ने उनको हुई मानसिक एवं शारीरिक पीड़ा की एवज में मुआवजा देने का आदेश दिया है। 

चूहों की वजह से रेलवे को हुआ इतना घाटा

मालूम हो कि यह पहली ऐसी घटना नहीं है जब रेलवे प्रशासन को चूहे की वजह से जुर्माना भरना पड़ा। ऐसी ही एक घटना जनवरी 2016 की है। इस साल हटिया हावड़ा एक्सप्रेस के एसी1 के यात्री को चूहे ने काट लिया था। इसके बाद यात्री ने रेलवे प्रशासन की लापवाही और चूहा काटने की शिकायत दर्ज करवाई।

इसके बाद रेल प्रशासन को 10 लाख रुपये जुर्माना देना पड़ा था। वहीं 2015 में दिल्ली दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, सराय रोहिल्ला, आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर चूहे भगाने के लिए रेलवे ने खर्च किए 10 करोड़ रुपए दिए थे। अगस्त 2014 में रेलयात्रा के दौरान सैनिक का बैग चूहे ने काटा जिसके बदले में रेलवे ने 15000 रूपए जुर्माना देने का आदेश दिया। 

Web Title: Railways ordered to pay Rs 25,000 fined to passenger of rat-bite in train

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे