एक नाम और समान आयु, दो लोगों के शवों की अदला-बदली, परिवार ने ऐसे किया पहचान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 29, 2022 08:44 PM2022-09-29T20:44:58+5:302022-09-29T20:46:08+5:30

अलीबाग तहसील के पेजारी गांव के निवासी रमाकांत पाटिल (62) की एमजीएम अस्पताल में रक्तचाप और मधुमेह के कारण मौत हो गई थी, वहीं उसी अस्पताल में पनवेल तहसील के दहिवली गांव के रहने वाले राम पाटिल (66) की गुर्दे और यकृत संबंधी रोग के कारण मौत हो गई थी।

Raigad case swapping bodies two people one name and same age last rites families both persons found difference mustaches then bodies exchanged Maharashtra | एक नाम और समान आयु, दो लोगों के शवों की अदला-बदली, परिवार ने ऐसे किया पहचान

परिवारों ने उनकी मूछों में फर्क पाया और फिर शवों को एक दूसरे से बदला गया।

Highlightsपरिवारों ने उनकी मूछों में फर्क पाया और फिर शवों को एक दूसरे से बदला गया।दाह संस्कार से ठीक पहले रमाकांत पाटिल के रिश्तेदारों ने महसूस किया कि मृतक की मूंछें अलग थीं। कर्मचारियों ने किसी भी गड़बड़ी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

मुंबईः महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक नाम और लगभग समान आयु के दो लोगों के शवों की अदला-बदली होने का मामला सामने आया है। हालांकि अंतिम संस्कार से पहले दोनों व्यक्तियों के परिवारों ने उनकी मूछों में फर्क पाया और फिर शवों को एक दूसरे से बदला गया।

अलीबाग तहसील के पेजारी गांव के निवासी रमाकांत पाटिल (62) की एमजीएम अस्पताल में रक्तचाप और मधुमेह के कारण मौत हो गई थी, वहीं उसी अस्पताल में पनवेल तहसील के दहिवली गांव के रहने वाले राम पाटिल (66) की गुर्दे और यकृत संबंधी रोग के कारण मौत हो गई थी।

मृतकों में से एक के रिश्तेदार ने बृहस्पतिवार को बताया, "दाह संस्कार से ठीक पहले रमाकांत पाटिल के रिश्तेदारों ने महसूस किया कि मृतक की मूंछें अलग थीं। अस्पताल से संपर्क किया गया, लेकिन वहां के कर्मचारियों ने किसी भी गड़बड़ी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।"

राम पाटिल के परिवार को भी लगा कि कुछ गड़बड़ है और दोनों समूह एमजीएम अस्पताल पहुंचे। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने शवों की अदला-बदली की व्यवस्था की। इस बीच, अस्पताल प्रबंधन ने एक बयान में अपना बचाव किया और कहा कि दोनों परिवारों ने शवों को स्वीकार करने से पहले उन्हें देखा था।

Web Title: Raigad case swapping bodies two people one name and same age last rites families both persons found difference mustaches then bodies exchanged Maharashtra

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे