वायनाड : कांग्रेस नेता अपनी दो दिन की यात्रा पर वायनाड गए हुए हैं । मंगलवार को एक बैठक के दौरान एक महिला ने उनसे मिलने आई और उन्हें मिठाई का पैकेट दिया और पुरानी यादों को ताजा करते हुए ढेर सारी बातें की । इसपर राहुल गांधी ने भी उनका शुक्रिया अदा किया और केरल कांग्रेस की ओर से इस मुलाकात का प्यारा वीडियो शेयर किया गया ।
दरअसल राहुल गांधी 1970 में दिल्ली के जिस अस्पताल में पैदा हुए थे, यह महिला वहां पर नर्स का काम करती थी और राहुल गांधी महिला के सामने पैदा हुए थे । राहुल गांधी से मिलने के बाद महिला ने गर्व से उनके कर्मचारियों से कहा कि 'यह मेरा बेटा है । जब उसे किसी ने नहीं देखा था , तब मैंने देखा था । '
नर्स ने कहा कि 'यह मेरा घर है । मैं आपसे मिलकर मिठाई देना चाहती थी लेकिन किसी ने मुझे आपसे मिलने नहीं दिया । साथ ही महिला ने अपनाा ओर से ये भी कहा कि आपको मेरी वजह से कोई असुविधा तो नहीं हो रही है ।' इसपर राहुल गांधी ने जवाब दिया ,' जी नहीं,, बिल्कुल भी नहीं । इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया कि , "राजम्मा अम्मा से पूर्ण प्यार और स्नेह, जो दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में एक नर्स थीं, जहां @RahulGandhi का जन्म हुआ था."
इसके अलावा राहुल गांधी ने केरल के जिला मलप्पुरम के वंडूर में गांधी भवन स्नेहराम (ओल्ड एज होम) के निवासियों के साथ एक शानदार ओणसद्य का आनंद भी लिया और एक प्यारी बच्ची से बात भी की ।