पुण्‍य प्रसून वाजपेयी का ट्वीट, ये मीडिया का “स्वर्णिम काल” है, एक बिग बॉस के घर में तो दूसरा डांस करता है, एक संपादक जनादेश को...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 13, 2020 17:10 IST2020-02-13T16:01:19+5:302020-02-13T17:10:41+5:30

दिल्ली चुनाव नतीजों के दौरान राजदीप सरदेसाई का डांस वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया था.

Punya Prasun Bajpai tweet this is golden period of media | पुण्‍य प्रसून वाजपेयी का ट्वीट, ये मीडिया का “स्वर्णिम काल” है, एक बिग बॉस के घर में तो दूसरा डांस करता है, एक संपादक जनादेश को...

तस्वीर पुण्य प्रसून वाजपेयी के फेसबुक से साभार.

Highlightsवरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा हाल में ही बिग बॉस के घर में गए थे, बिग बॉस के विजेता का ऐलान 15 फरवरी को होगा.दिल्ली चुनाव एग्जिट पोल के दिन वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी के डीएनए का वीडियो वारयल हो गया था.

वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी का एक ट्वीट वायरल हो गया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ये मीडिया का “स्वर्णिम काल” है ! उन्होंने इशारों-इशारों में रजत शर्मा, राजदीप सरदेसाई और सुधीर चौधरी पर तंज किया है। दरअसल हाल में ही इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा हाल में बिग बॉस के घर पहुंचे थे। रजत शर्मा ने कटघरे में बैठाकर बिग बॉस के प्रत्याशियों से सवाल-जवाब भी किया था।

वहीं 11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही वरिष्ठ टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई का डांस वायरल हो गया है। ट्विटर पर राजदीप सरदेसाई और प्रदीप गुप्ता के डांस वाले वीडियो पर कई लोग समर्थन और तो कई विरोध में हैं। प्रदीप गुप्ता एक्सिस माई इंडिया के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। एग्जिट पोल के मामले में उनका सर्वे महाराष्ट्र, झारखंड के बाद दिल्ली में सबसे सटीक रहा है। 

प्रदीप गुप्ता ने दिल्ली में आप के हिस्से में 59-68 के बीच सीट मिलने की संभावना जताई थी। आप ने 62 सीटों पर जीत हासिल की। खुद को सही साबित होता देख प्रदीप गुप्ता टीवी स्टुडियो में ही डांस करने लगे। टीवी एंकर राजदीप सरदेसाई के साथ इंडिया टुडे चैनल पर प्रदीप गुप्ता फिल्म बादशाह के गाने पर डांस करते नजर आए। इंडिया टुडे ने डांस के इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर प्रदीप गुप्ता को एग्जिट पोल का बादशाह बताया।

वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी ने एक और ट्वीट किया, एक वक्त वो था...कि जादू पर यक़ीन था एक वक्त ये है....कि हक़ीक़त पर भी शक है ! उनके इस ट्वीट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

पुण्य प्रसून वाजपेयी का ब्लॉग: कल्याणकारी राजनीति पर जनता की मुहर

Web Title: Punya Prasun Bajpai tweet this is golden period of media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे