पुणे : महाराष्ट्र के पुणे से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है, जहां ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग में बाइक खड़ी करने पर बाइक समेत चालक को भी टो कर लिया । पुलिस की इस कार्यवाही को देखते हुए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । इस दौरान बाइक चालक ने बाइक को ट्रक से नीचे उतारने का भी अनुरोध किया और कहा कि उसने बाइक नो पार्किंग में खड़ी नहीं की थी । हालांकि उसके बाद भी बाइक को चालक समेत ट्रक पर चढ़ा दिया गया ।
वहीं पुणे के ट्रैफिक डीसीपी राहुल श्रीराम ने मीडिया को बताया कि बाइक नो पार्किंग में खड़ी थी । जब हमारे अधिकारियों ने बाइक टो किया तो बाइक का मालिक आया और उस पर बैठ गया । उससे नीचे उतरने का अनुरोध किया गया । बाद में उसने अपनी गलती स्वीकार किया । उसने जुर्माना भी दिया ।
डीसीपी ने आगे कहा कि मैंने उस आदमी से बात की उसे किसी से कोई शिकायत नहीं है । बाइक पहले ही टो की जा चुकी थी और जब हवा में थी तो वह दौड़ता हुआ आया और कूद कर उस पर बैठ गया । यह अचानक हुआ लेकिन मजदूरों को ध्यान रखना चाहिए था । हमने उन्हें अभी के लिए ड्यूटी से हटा दिया है । सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है लोग इस वीडियो को देखकर हैरान है और इस असावधानी के लिए ट्रैफिक पुलिस को खरी-खोटी भी सुना रहे हैं ।