Pune Rains: बारिश से बेहाल पुणे... सड़क पर बहती स्कूटी संभालने के लिए डूबता दिखा युवक, जलमग्न सड़कों का वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Updated: June 5, 2024 15:16 IST2024-06-05T15:15:24+5:302024-06-05T15:16:08+5:30

Pune Rains: पुणे में भारी बारिश के बाद अपनी स्कूटी को बहने से बचाने की कोशिश में एक व्यक्ति बाढ़ के पानी में बह गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Pune Rains Young man seen drowning to handle the scooter floating on the road video of submerged roads goes viral | Pune Rains: बारिश से बेहाल पुणे... सड़क पर बहती स्कूटी संभालने के लिए डूबता दिखा युवक, जलमग्न सड़कों का वीडियो वायरल

Pune Rains: बारिश से बेहाल पुणे... सड़क पर बहती स्कूटी संभालने के लिए डूबता दिखा युवक, जलमग्न सड़कों का वीडियो वायरल

Pune Rains: महाराष्ट्र के पुणे में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा बदला कि अब लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को पुणे शहर में व्यापक रूप से भारी बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11.30 बजे से दोपहर एक बजे के बीच डेढ़ घंटे में वडगांवशेरी क्षेत्र में 114.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण धनोरी, लोहेगांव और कल्याणी नगर इलाकों में अचानक बाढ़ आने की खबर है। शहर की कई सड़के पानी से लबालब भरी दिखी। 

अब सोशल मीडिया पर शहर की कई तस्वीरें अन्य-अन्य इलाकों से सामने आ रही है। एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर पानी भरा हुआ है। पानी का बहाव इतना ज्यादा है गाड़ियों का निकलना मुश्किल है। वहीं, इस दौरान एक स्कूटी सवार की गाड़ी तेज बहाव में गिर गई जिसके बाद वह पानी के बहाव में बहने लगी। स्कूटी सवार अपनी गाड़ी निकालने की कोशिश करने लगा लेकिन अफसोस वह खुद तेज बहाव में बहने लगा। यह दृश्य ऐसा मानो शख्स भी पानी के साथ बह जाएगा। 

इस बीच, बारिश के पानी के नालों के उफान पर होने से कई निवासियों ने बाढ़ के पानी के अपने घरों में घुसने की शिकायत की। शहर के अन्य हिस्सों में भी यही स्थिति रही, जहां कोरेगांव पार्क में 80 मिमी और शिवाजीनगर में 68.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। पानी के तेज बहाव के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए। उनमें से एक में पानी की धारा द्वारा स्कूटर को खींचते हुए दिखाया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, यह प्री-मानसून बारिश है जो पुणे में दर्ज की गई जहां अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। ये सभी संकेत महाराष्ट्र में मानसून के शीघ्र प्रवेश के लिए अनुकूल हैं। कर्नाटक में मानसून आगे बढ़ चुका है और प्रायद्वीपीय भारत की ओर इसके आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं।

Web Title: Pune Rains Young man seen drowning to handle the scooter floating on the road video of submerged roads goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे