क्या ये भावनाएं आहत नहीं करतीं?: गणपति की 'RSS कार्यकर्ता' वाली मूर्तियों पर बोले प्रकाश राज, यूजर्स के ऐसे आए कमेंट्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 2, 2022 09:21 IST2022-09-02T09:09:55+5:302022-09-02T09:21:38+5:30

प्रकाश राज के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, "लोगों को...अपने धर्म के बारे में...नहीं पता है।" गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर गणपति के अनेक अवतारों की मूर्तियों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Prakash Raj said on the idols of Ganpati in the form of RSS worker pushpa | क्या ये भावनाएं आहत नहीं करतीं?: गणपति की 'RSS कार्यकर्ता' वाली मूर्तियों पर बोले प्रकाश राज, यूजर्स के ऐसे आए कमेंट्स

क्या ये भावनाएं आहत नहीं करतीं?: गणपति की 'RSS कार्यकर्ता' वाली मूर्तियों पर बोले प्रकाश राज, यूजर्स के ऐसे आए कमेंट्स

Highlightsप्रकाश राज ने आरएसएस कार्यकर्ता, पुष्पा के रूप वाली बनी मूर्तियों की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की है।प्रकाश राज द्वारा साझा की गई तस्वीरों में भगवान गणेश को पुष्पा शैली, आरएसएस कार्यकर्ता, पीएम मोदी के रूप वाली मूर्तियों को देखा जा सकता है। 

मुंबईः अभिनेता प्रकाश राज ने गणेशोत्सव में फिल्म 'पुष्पा', 'केजीएफ' व आरएसएस कार्यकर्ता के अवतार वाली गणपति बप्पा की मूर्तियों की तस्वीरें शेयर कर लोगों से पूछा है कि क्या ये हमारी भावनाएं आहत नहीं करतीं। प्रकाश राज ने आरएसएस कार्यकर्ता, पुष्पा के रूप वाली बनी मूर्तियों की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की है। अभिनेता ने कहा मैं बस पूछ रहा हूं। क्या क्या ये हमारी...भावनाएं आहत नहीं करतीं?

प्रकाश राज के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, "लोगों को...अपने धर्म के बारे में...नहीं पता है।" गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर गणपति के अनेक अवतारों की मूर्तियों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। प्रकाश राज द्वारा साझा की गई तस्वीरों में भगवान गणेश को पुष्पा शैली, आरएसएस कार्यकर्ता, पीएम मोदी के रूप वाली मूर्तियों को देखा जा सकता है। 

एक तस्वीर में मोदी को भगवान गणेश के बगल में दिखाया गया है। वहीं केजीएफ अभिनेता यश का भी रूप गणेश को दिया गया है जो मशीन गन चलाते नजर आ रहे हैं। वहीं पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन की भी कॉपी की गई है। इन मूर्तियों की तस्वीरें कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। 

एक यूजर ने पोस्ट पर टिप्पणी की- निश्चित रूप से हमें दुख होता है। इसमें तनिक भी संदेह नहीं है। लेकिन हम उन असमानी किताब के मानने वालों की तरह "सर तन से जुदा" नहीं कहेंगे...हिंदुओं और शांतिपूर्ण में यही अंतर है...। एक अन्य ने लिखा- अगर बॉलीवुड फिल्मों में ऐसी गणेश मूर्तियां होतीं तो इसका बहिष्कार किया जाता और अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाता, लेकिन जैसा कि वास्तव में बॉलीवुड फिल्म में नहीं है, सब कुछ ठीक है। पाखंड।

Web Title: Prakash Raj said on the idols of Ganpati in the form of RSS worker pushpa

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे