VIDEO: एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल गलत होने पर पोलस्टर प्रदीप गुप्ता लाइव टीवी पर रोए, एंकर राजदीप ने उन्हें संभाला

By रुस्तम राणा | Updated: June 4, 2024 17:23 IST2024-06-04T17:23:12+5:302024-06-04T17:23:26+5:30

पोलस्टर को इस बात से गहरा दुख हुआ कि एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल गलत निकले, जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को करीब 400 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था।

Pradeep Gupta Of Axis My India Exit Poll Fame Breaks Down On LIVE TV After Rajdeep Sardesai Said 'Main Isko Rulaounga' | VIDEO: एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल गलत होने पर पोलस्टर प्रदीप गुप्ता लाइव टीवी पर रोए, एंकर राजदीप ने उन्हें संभाला

VIDEO: एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल गलत होने पर पोलस्टर प्रदीप गुप्ता लाइव टीवी पर रोए, एंकर राजदीप ने उन्हें संभाला

नई दिल्ली: इंडिया टुडे के साथ एग्जिट पोल करने वाले एक्सिस माई इंडिया के प्रदीप गुप्ता को इंडिया टुडे चैनल पर लाइव टेलीविज़न पर रोते-बिलखते देखा गया। जाहिर है, पोलस्टर को इस बात से गहरा दुख हुआ कि एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल गलत निकले, जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को करीब 400 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था।

शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि एनडीए 296 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को छू रहा है। हालांकि, अगर मौजूदा रुझान जारी रहे तो भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने से चूकती दिख रही है। एक्सिस माई इंडिया और इंडिया टुडे समेत लगभग सभी एग्जिट पोल ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को भारी बढ़त दी थी और एनडीए को 350-400 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। यह अनुमान गलत साबित होता दिख रहा है क्योंकि इंडिया गठबंधन ने एग्जिट पोल की तुलना में कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है।

परिणाम वाले दिन बहस पर चर्चा करते हुए पोलस्टर लाइव टेलीविज़न पर रो पड़े। इंडिया टुडे के एंकरों ने उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की, जबकि राजदीप सरदेसाई ने कहा कि गुप्ता ने कई राज्यों खासकर आंध्र प्रदेश और ओडिशा के मामले में सही अनुमान लगाया है।

वीडियो में प्रदीप गुप्ता बहस के बीच में ही रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। एंकर उन्हें सांत्वना देते हुए उन्हें सांत्वना देने के लिए दौड़े। राहुल कंवल भी उन्हें खुश करने के लिए एक चुटकुला सुनाते हैं। राजदीप सरदेसाई पोलस्टर के पास जाते हैं और कहते हैं, "कोई बात नहीं, चलता रहता है। यह जीवन का गीत है।"

प्रदीप गुप्ता को सांत्वना देते हुए राजदीप ने कहा, "अरे क्या बात करते हो, अरे ये कैसी बात है। तुमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है। तुमने ईमानदारी से पोस्टमार्टम किया है।" राजदीप रोते हुए प्रदीप गुप्ता को खुश करने के लिए कहते हैं, "अरे मुस्कुराओ, गाना गाएं?" 

राजदीप सरदेसाई ने गलत पोल को लेकर यह भी कहा, "हम आत्मनिरीक्षण करेंगे।" हालांकि, वे फिर से रो पड़ते हैं और फिर खुद को संभाल लेते हैं। आखिरकार, वे अपनी भावनाओं पर काबू पाते हैं और फिर कहते हैं कि इस फैसले से सरकार अपने वादों को पूरा करने पर और भी अधिक ध्यान केंद्रित करेगी।

Web Title: Pradeep Gupta Of Axis My India Exit Poll Fame Breaks Down On LIVE TV After Rajdeep Sardesai Said 'Main Isko Rulaounga'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे