पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तो बेटी ने झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाकर सरकारी साइकल लेने से किया इनकार

By अनुराग आनंद | Updated: January 31, 2021 07:50 IST2021-01-31T07:43:49+5:302021-01-31T07:50:42+5:30

छात्रा ने अधिकारियों को पत्र लिखकर अपना विरोध प्रकट किया और कहा कि वह साइकल नहीं लेगी क्योंकि उसके पिता को कथित तौर पर झूठे मामलों में गिरफ्तार किया गया था।

Police arrested father, daughter refused to take government cycle in protest | पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तो बेटी ने झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाकर सरकारी साइकल लेने से किया इनकार

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsस्कूल प्राचार्य श्रीकांत मंडल ने कहा, ‘‘साबुज साथी योजना के तहत शुक्रवार को विद्यार्थियों को साइकल बांटी गयीं।स्कूल ने कहा कि लड़की द्वारा साइकिल लेने से मना करने पर हमने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है और साइकल लौटा दी है।

सूरी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में दसवीं कक्षा की एक लड़की ने अपने पिता, जो एक स्थानीय भाजपा नेता हैं, की गिरफ्तारी पर विरोध जताते हुए राज्य सरकार से मुफ्त साइकल लेने से इनकार कर दिया है। यह जानकारी लड़की के स्कूल के प्राचार्य ने शनिवार को दी।

जिले के रामपुरहाट उपसंभाग में कुसुमी हाई स्कूल की छात्रा मोऊतृषा डे ने संस्थान के अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि वह साइकल नहीं लेगी क्योंकि उसके पिता को कथित तौर पर झूठे मामलों में गिरफ्तार किया गया था।

स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि छात्रा ने पिता के गिरफ्तारी के विरोध में सरकारी साइकिल लेने से मना कर दिया-

स्कूल प्राचार्य श्रीकांत मंडल ने कहा, ‘‘साबुज साथी योजना के तहत शुक्रवार को विद्यार्थियों को साइकल बांटी गयीं। उसने इसे लेने से मना कर दिया। हमने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है और साइकल लौटा दी है।’’ इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों तथा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को मुफ्त साइकल बांटी जाती हैं।

बालिका ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पिता को झूठे मामले में फंसाकर गिरफ्तार किया-

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2015 में योजना शुरू की थी। बालिका ने आरोप लगाया कि पुलिस ने 17 सितंबर 2020 को उसके पिता को झूठे मामलों में फंसाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। लड़की के पिता और भाजपा के मयूरेश्वर-2 प्रखंड के अध्यक्ष सुशांत डे ने दावा किया कि पुलिस ने पिछले साल झूठे आरोपों के आधार पर उनके खिलाफ एक के बाद एक मामले दर्ज किये और अब वह जमानत पर बाहर हैं।  

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Police arrested father, daughter refused to take government cycle in protest

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे