पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव से फोन पर बात कर लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में पूछा, राजद प्रमुख ने क्या कहा, वीडियो वायरल, देखें

By एस पी सिन्हा | Updated: December 6, 2022 21:13 IST2022-12-06T21:12:31+5:302022-12-06T21:13:37+5:30

राजद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सिंगापुर में भारतीय राजदूत की तस्वीरें भी साझा कीं, जिन्होंने लालू प्रसाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए तेजस्वी यादव से मुलाकात की।

PM narendra Modi spoke Tejashwi Yadav phone and asked Lalu Yadav health RJD chief said video viral, see | पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव से फोन पर बात कर लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में पूछा, राजद प्रमुख ने क्या कहा, वीडियो वायरल, देखें

लालू (74) के छोटे बेटे तेजस्वी ने बड़ी बहन रोहिणी आचार्य की तस्वीरें भी साझा कीं।

Highlightsराजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिल कर गुलदस्ता भेंट किया।पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को फोन कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद का हालचाल पूछा जिनका सिंगापुर में एक दिन पहले गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था। राजद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सिंगापुर में भारतीय राजदूत की तस्वीरें भी साझा कीं, जिन्होंने प्रसाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए तेजस्वी यादव से मुलाकात की।

राजद ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह फोन पर तेजस्वी यादव से बात की और गुर्दा प्रतिरोपण के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।’’ पार्टी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘सिंगापुर स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिल कर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।’’

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)-एक सरकार में रेल मंत्री के रूप में भी काम किया था। चारा घोटाले के कई मामलों में सजायाफ्ता प्रसाद को जमानत दी गई है और चिकित्सा आधार पर विदेश यात्रा की अनुमति दी गई।

इस बीच लालू (74) के छोटे बेटे तेजस्वी ने बड़ी बहन रोहिणी आचार्य की तस्वीरें भी साझा कीं, जिनकी अपने पिता को गुर्दा दान करने के लिए काफी तारीफ हो रही है। तस्वीरों में तेजस्वी भी नजर आ रहे हैं जबकि उनकी बहन अस्पताल के बिस्तर पर थीं।

तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘‘ऑपरेशन के बाद मेरी प्यारी बहन का आत्मविश्वास अलौकिक, अपूर्व और अद्भुत है। मेरी प्यारी बहन रोहिणी आचार्य ने अटूट प्रेम, असीम त्याग, अदम्य साहस, अद्वितीय समर्पण और रिसते रिश्तों के वर्तमान दौर में अकल्पनीय पारिवारिक मूल्यों की जो अनूठी मिसाल कायम की है वह अवर्णनीय और अविस्मरणीय है।’’ 

Web Title: PM narendra Modi spoke Tejashwi Yadav phone and asked Lalu Yadav health RJD chief said video viral, see

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे