पेट्रोल की कीमत पहुंची 100 के पार तो बुजुर्ग शख्स ने मिठाई बांटकर मनाई खुशियां, वीडियो देख हर कोई हो रहा हैरान

By अमित कुमार | Updated: February 28, 2021 20:44 IST2021-02-28T20:44:18+5:302021-02-28T20:44:18+5:30

petrol price crosses rs 100 darbhanga man viral video: एक बुजुर्ग ने कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें सलाम ठोक रहा है। दरभंगा के रहने वाले इस बुजुर्ग ने पेट्रोल के दाम 100 रुपये से अधिक होने पर मिठाई बांटी।

petrol price crosses rs 100 mark darbhanga man distributes ladoo video viral | पेट्रोल की कीमत पहुंची 100 के पार तो बुजुर्ग शख्स ने मिठाई बांटकर मनाई खुशियां, वीडियो देख हर कोई हो रहा हैरान

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsपेट्रोल की कीमत बढ़ने पर बुजुर्ग शख्स को लड्डू बांटते देख हर कोई हैरान रह गया।वीडियो में बुजुर्ग चेहरे पर स्माइल लिए हर किसी को लड्डू खाने की गुजारिश कर रहे हैं।एक यूजर ने लिखा कि तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध दर्ज कराने का ये बढ़िया तरीका है।

petrol price crosses rs 100 darbhanga man viral video: पेट्रोल, डीजल की आसमान छूती कीमतों से पूरा देश परेशान है। इन बढ़ी कीमतों का सीधा असर अब किराना, सब्जी और फल की कीमत पर पड़ने लगा है। ऐसे में आम आदमी को महंगाई की मार हर तरफ से झेलनी पड़ रही है। लोगों की आमदनी बढ़ी नहीं लेकिन खर्चों में रोजाना इजाफा हो रहा है। 

पेट्रोल डीजल महंगा होने के पीछे सबसे बड़ा कारण केंद्र और राज्य सरकारों का टैक्स का होना माना जा रहा है। इस बीच एक बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में यह बुजुर्ग पेट्रोल के दाम बढ़ने की खुशी में लोगों को मिठाई खिला रहे हैं। दरअसल, यह वीडियो बिहार के दरभंगा शहर का है। जहां एक बुजुर्ग रास्ते पर जा रहे लोगों को रोक-रोक कर उन्हें मिठाई दे रहे हैं। 

यह बुजुर्ग शख्स बार-बार कह रहे हैं कि मोदी जी ने इतिहार रच दिया है। आप लोग खुशी मनाइए और मिठाई खाइए। पेट्रोल के दाम 100 रुपये से अधिक हो गया है। वह इस दौरान वहां आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को रोकते हुए लोगों को मिठाई देते हैं। स्कूल बच्चों की वैन से लेकर ट्रक में समान ले जा रहे वर्कर सभी को यह बुजुर्ग मिठाई बांटते दिखाई दे रहे हैं। 

Web Title: petrol price crosses rs 100 mark darbhanga man distributes ladoo video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे