VIDEO: ऊपर से गुजर रही थी ट्रेन, नीचे टूट कर बह गया पुल की नींव का हिस्सा, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 21, 2025 19:44 IST2025-07-21T19:42:25+5:302025-07-21T19:44:57+5:30
Pathankot Rail Bridge Video: पंजाब से सटे हिमाचल के कांगड़ा जिले में चक्की दरिया में आई बाढ़ की वजह से रेलवे पुल की नींव का बड़ा हिस्सा नदी में गिर गया।

VIDEO: ऊपर से गुजर रही थी ट्रेन, नीचे टूट कर बह गया पुल की नींव का हिस्सा, देखें वीडियो
Pathankot Rail Bridge Video: पंजाब से सटे हिमाचल के कांगड़ा जिले में चक्की दरिया में आई बाढ़ की वजह से रेलवे पुल की नींव का बड़ा हिस्सा नदी में गिर गया। वीडियो में नजर आ रहा है की ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर रही थी। ये डरावना मंजर कैमरे में कैद हो गया जिसके बाद रेलवे ने पुल की मरम्मत कार्य तेज कर दिया है, हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं। लैंडस्लाइड की कई घटनाएं सामने आ रही हैं, फिलहाल मौसम विभाग ने 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश की वजह से हिमाचल के चक्की खड्ड में बाढ़ आ गई, जिससे जम्मू और दिल्ली रेलवे पुल की नींव का हिस्सा गिर गया. साथ ही पंजाब हिमाचल को जोड़ने वाला एयरपोर्ट रोड पानी में बह गया. देखिए वायरल वीडियो.pic.twitter.com/i4869kyHMg
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 21, 2025