सोशल मीडिया पर पाकिस्तना के दो मंत्रियों की तस्वीर वायरल हो रही है। पाकिस्तान मंत्री अली अमीन खान और नईम-उल-हक सड़क पर एक दूसरे का हाथ पकड़ कर दिखें। जैसी ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग इस तस्वीर पर फनी कमेंट करने लगे। अली अमीन खान पाकिस्तान में कश्मीर और गिलगीत-बाल्टिस्तान मामले के मंत्री हैं और हे नईम-उल-हक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के स्पेशल असिस्टेंट हैं। दोनों अमेरिका की सड़कों पर हाथों में हाथ डालकर किसी मुद्दे पर बात करने नजर आए थे।
तस्वीर को पत्रकार नायला इनायत ने पोस्ट करते हुए लिखा, ''कह दो कि जब मैं तुम्हें छूता हूं तुम्हें कुछ नहीं होता…एक बार मेरी आंखों में देखो और आखिरी बार कह दो कि तुम मुझसे प्यार नहीं करती।' 'नायला इनायत साउथ एशिया की कॉरस्पॉन्डेंट रिपोर्टर हैं।
इस तस्वीर के पोस्ट होते ही यूजर्स ने इसे 'ब्रोमांस' से जोड़कर ट्रोल करना शुरू दिया है। ट्विटर पर इस तस्वीर को लेकर चुटकुलों और कटाक्ष का दौर चल पड़ा है।
आप भी देखें प्रतिक्रिया