धांसू स्टंट से इंटरनेट पर छाये ये दोनों बच्चे, ओलिंपिक मेडलिस्ट नाडिया ने वीडियो शेयर किया तो खेल मंत्री रिजिजू ने कहा- सरकार देगी ट्रेनिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 6, 2019 04:48 AM2019-09-06T04:48:35+5:302019-09-06T04:48:35+5:30

रोमानिया की रिटायर्ड जिमनास्ट 57 साल की नाडिया कोमेंसी (Nadia Comaneci) ने पांच ओलिंपिक गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे। नाडिया कोमेंसी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

olympic gold medalist nadia comaneci share 2 indian children gymnastic video kiren rijiju takes note | धांसू स्टंट से इंटरनेट पर छाये ये दोनों बच्चे, ओलिंपिक मेडलिस्ट नाडिया ने वीडियो शेयर किया तो खेल मंत्री रिजिजू ने कहा- सरकार देगी ट्रेनिंग

धांसू स्टंट से इंटरनेट पर छाये ये दोनों बच्चे, ओलिंपिक मेडलिस्ट नाडिया ने वीडियो शेयर किया तो खेल मंत्री रिजिजू ने कहा- सरकार देगी ट्रेनिंग

Highlightsदोनों बच्चों को जल्द ही  कोलकाता के एसएआई में ट्रेनिंग दी जायेगी। जशिका 11 साल की हैं। जबकि अजाउद्दीन की उम्र 12 साल है।

पांच बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट जिमनास्ट नाडिया कोमेंसी ने 29 अगस्त को भारत के दो स्कूली बच्चों की वीडियो शेयर की थी। जिसमें वो दोनों स्टंट करते दिख रहे थे। सोशल मीडिया पर इन दोनों बच्चों जशिका खान और मोहम्मद अजाउद्दीन की वीडियो अब वायरल हो रही है। इतना ही नहीं इन दोनों बच्चों के वीडियो को खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि वो इन बच्चों से मिलना चाहते हैं। किरेन रिजिजू ने नाडिया कोमेंसी को भारतीय बच्चों का वीडियो शेयर करने के लिये धन्यवाद भी दिया है। 

वीडियो में दोनों बच्चे  समरसॉल्ट और कार्टव्हील करते नजर आ रहे हैं। जशिका 11 साल की हैं। जबकि अजाउद्दीन की उम्र 12 साल है। नाडिया के इस वीडियो को शेयर करने के बाद पूरी दुनिया का ध्यान इन बच्चों पर गया। भारत सरकार इन दोंनों स्कूली बच्चों को ट्रेनिंग दिलवाने की तैयारी कर रही है। दोनों बच्चों को जल्द ही  कोलकाता के एसएआई में ट्रेनिंग दी जायेगी। 

दोनों बच्चों को 4 सितम्बर को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एसएआई) के इस्टर्न सेंटर में बुलाया गया थे। अब जल्‍द ही उन्हें फुल टाइम ट्रेनिंग दी जाएगी। हालांकि ये वीडियो नाडिया से पहले खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने शेयर किया था और बच्चों के बारे में जानकारी मांगी थी। लेकिन जैसे ही इसे नाडिया ने शेयर किया ये वायरल हो गया। 

खेल मंत्री किरेन रिजिजू  ने ट्वीट में लिखा, ''नाडिया कोमेंसी ने इन भारतीय बच्चों का वीडियो शेयर किया। नाडिया पहली जिमनास्ट हैं, जिन्होंने 1976 ओलिंपिक में परफेक्ट 10 स्कोर किया था।

Web Title: olympic gold medalist nadia comaneci share 2 indian children gymnastic video kiren rijiju takes note

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे