किसान के घर से निकला कोबरा का जोड़ा और 111 जहरीले सपोले, जिसने भी देखा दंग रह गया!
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 25, 2018 23:45 IST2018-06-25T23:45:24+5:302018-06-25T23:45:24+5:30
सांप पकड़ने आया सपेरा भी इतने सांप एकसाथ देखकर डर गया।

किसान के घर से निकला कोबरा का जोड़ा और 111 जहरीले सपोले, जिसने भी देखा दंग रह गया!
संबलपुर, 25 जूनः एक किसान के घर में दो कोबरा और उसके 111 बच्चे देखकर सभी दंग रह गए। परिजनों के तो होश उड़े ही सांप को पकड़ने आए सपेरे ने भी हाथ खड़ कर दिए। बाद में स्नेक हेल्पलाइन को कॉल किया गया। वन विभाग की टीम ने बड़ी मेहनत के बाद सभी सांप को पकड़कर दूर जंगल में छोड़ दिया। इलाकाई लोगों में डर बैठा हुआ है जिससे वन विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। मामला ओडिशा के भद्रक जिले के श्यामपुर गांव का है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान बिज भुयन के घर के एक कमरे में पूजाघर हैं। वो रोज पूजा करने के बाद वहां दूध चढ़ाता था। घर में रहने वाले सभी लोगों को पता था कि यहां सांप रहते हैं। पहले भी घर में सांप दिखाई देते रहे हैं लेकिन उन्होंने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। परिजनों को भी इक्का-दुक्का सांप का अंदेशा था। लेकिन शुक्रवार को उन्हें कोबरा सांप के दो बच्चे दिखाई दिए।
यह भी पढ़ेंः जेल से भागकर घर पहुंचा कैदी, दो घंटे बाद पत्नी वापस जेल छोड़ आई
बिज भुयन ने सपोलों को पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया। उसने बीन बचाते हुए जैसे ही खुदाई की वहां कोबरा सांप के बच्चों का गुच्छा दिखाई दिए। सपेरे के पसीने छूट गए। उसने अपने हाथ खड़े कर दिए और वहां से चला गया। इसके बाद वन विभाग को कॉल करके बुलाया गया।
एक कोबरा 20 से 40 अंडे एक समय में देता है। इन अंडों के फूटने का समय 60 से 80 दिन का होता है। ऐसे में एक समय पर अंडे देना और उनसे एक ही समय पर इतने सारे बच्चे निकलना बहुत ही आश्चर्यजनक है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।