जेल से भागकर घर पहुंचा कैदी, दो घंटे बाद पत्नी वापस जेल छोड़ आई

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 25, 2018 11:06 PM2018-06-25T23:06:57+5:302018-06-25T23:08:04+5:30

अमेरिका की एक जेल से कैदी जेम्स रेनर्सन भागने में कामयाब रहा। लेकिन उसे क्या पता था कि वापस वहीं जाना पड़ेगा।

The prisoner, who ran away from jail, wife drop again two hours later | जेल से भागकर घर पहुंचा कैदी, दो घंटे बाद पत्नी वापस जेल छोड़ आई

जेल से भागकर घर पहुंचा कैदी, दो घंटे बाद पत्नी वापस जेल छोड़ आई

न्यूयॉर्क, 25 जूनः अमेरिका के कोलोराडो में एक जेल से कैदी जेम्स रेनर्सन भागने में कामयाब रहा। अपनी रिहाई से खुश कैदी अपने घर पहुंचा तो पत्नी देखकर चौंक गई। जब उसे पता चला कि जेम्स जेल से भागकर आया है तो उसने एक बड़ा फैसला लिया। पत्नी ने अपने पति को कार में बिठाया और दो घंटे बाद जेल छोड़कर आई। 

द ग्रैंड जंक्शन डेली सेंटीनल की खबर के मुताबिक जेम्स रेनर्सन मेसा काउंटी जेल में बंद था। उस पर धमकाने और कानून हाथ में लेने का केस चल रहा है। कागजात में गड़बड़ी के वजह से रेनर्सन को छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ेंः- इंटरनेट सनसनी तरुन्नम खान 'कोहली', खुद को बताती हैं विराट की दूसरी पत्नी, पीएम मोदी के लिए हो चुकी हैं टॉपलेस

दरअसल, रेनर्सन की सेल में एक दूसरा कैदी आया था जिसे बाद में शिफ्ट कर दिया गया। गलती से जेल स्टॉफ ने रेनर्सन को रिहा कर दिया। जब उसने घर पहुंचकर पत्नी को सच्चाई बताई तो वो हैरान रह गई। रेनर्सन पर जेल से भागने और धोखाधड़ी का केस भी दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा जेल प्रशासन ने भी अपनी गलती स्वीकार की है।

मेसा काउंटी के पुलिस अफसर सार्जेंट हेनरी स्टोफेल ने कहा, "जेल स्टाफ ने पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन किया। उन्होंने रेनर्सन की कलाई पर बंधा बैंड और उसकी फोटो भी नहीं देखी। जेल पॉलिसी को अपडेट करने की जरूरत है।" स्टोफेल ने रेनर्सन की पत्नी द्वारा उठाए कदम की सराहना की है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: The prisoner, who ran away from jail, wife drop again two hours later

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे