1 स्कूटी पर 7 लोग, ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 31, 2025 14:33 IST2025-07-31T14:31:14+5:302025-07-31T14:33:53+5:30
Odisha Viral Video: ओडिशा के संबलपुर में कुछ लड़कों ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई है, ये सभी खतरनाक ढंग से एक स्कूटी में 7 लड़के सवार होकर स्टंट करते नजर आ रहे थे।

1 स्कूटी पर 7 लोग, ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां, देखें वायरल वीडियो
Odisha Viral Video: ओडिशा के संबलपुर में कुछ लड़कों ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई है, ये सभी खतरनाक ढंग से एक स्कूटी में 7 लड़के सवार होकर स्टंट करते नजर आ रहे थे। स्कूटी बीच सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ते युवकों पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। पुलिस ने कुछ ही टाइम में स्कूटी जब्त की और 21500 रूपए का मोटा चालान काटा, रिपोर्ट्स के अनुसार ये सभी लड़के हंगामे और शोरगुल के साथ स्कूटी दौड़ा रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
\
ओडिशा के संबलपुर में एक ही स्कूटी पर सात लड़के सवार होकर कर रहे थे हवाबाज़ी, ट्रैफिक पुलिस ने ठोका 21500 का चालान...#Odisha#SambalPur#Video#ViralVideo#Police#LatestNews#Nedricknewspic.twitter.com/VNvCiCY0nO
— Nedrick News (@nedricknews) July 31, 2025