'आप क्रोनोलॉजी समझ लीजिए', अमित शाह की इस बात के मीम्स बनाकर मजे ले रहे सोशल मीडिया यूजर्स, पढ़ें गृह मंत्री का पूरा बयान

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 27, 2019 02:35 PM2019-12-27T14:35:46+5:302019-12-27T15:07:59+5:30

अमित शाह के इस वीडियो को लेकर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ''ब्राउन पैरेंट्स अपने बच्चों को बता रहे हैं कि अरेंज मैरिज में शादी पहले होती है, प्यार अपने आप हो जाता है बाद में।''

NRC-CAA: Amit Shah says understand chronology, Social Media Flooded with Funny Memes | 'आप क्रोनोलॉजी समझ लीजिए', अमित शाह की इस बात के मीम्स बनाकर मजे ले रहे सोशल मीडिया यूजर्स, पढ़ें गृह मंत्री का पूरा बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर सोशल मीडिया में मीम्स बन रहे हैं। (फोटो- ट्विटर)

Highlightsकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और संशोधित नागरिकता विधेयक (सीएबी) को लेकर दिए गए एक पुराने बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं।शाह एक वीडियो में एनआरसी और सीएबी को लेकर बात करते दिख रहे हैं और इसमे एक जगह वह कहते दिख रहे हैं कि ''आप क्रोनोलॉजी समझ लीजिए।''

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और संशोधित नागरिकता विधेयक (सीएबी) को लेकर दिए गए एक पुराने बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं। शाह का वह वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, शाह एक वीडियो में एनआरसी और सीएबी को लेकर बात करते दिख रहे हैं और इसमे एक जगह वह कहते दिख रहे हैं कि ''आप क्रोनोलॉजी समझ लीजिए।''

क्रोनोलॉजी वाले शब्द को लेकर यूजर चुटकी ले रहे हैं। क्रोनोलॉजी का हिंदी में मतलब 'कालक्रम' या 'घटनाक्रम' होता है। आइये पहले आपको बता देते हैं कि आखिर अमित शाह ने अपने कब यह बयान दिया था और इसमें क्या कहा था। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 23 अप्रैल 2019 को अमित शाह का यह वीडियो अपलोड किया गया था। 

48 सेकेंड के वीडियो में अमित शाह कहते दिख रहे हैं, ''पहले सीएबी होगा, सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल आएगा, सारे शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी, उसके बाद में एनआरसी बनेगा। इसलिए जो शरणार्थी है, उसको चिंता करने की जरूरत नहीं है, घुसपैठियों को जरूर चिंता करने की जरूरत है। आप क्रोनोलॉजी समझ लीजिए.. पहले सीएबी आने जा रहा है, सीएबी आने के बाद एनआरसी आएगा। एनआरसी सिर्फ बंगाल के लिए नहीं आएगा, पूरे देश के लिए आएगा। घुसपैठिए देश की समस्या हैं। बंगाल चूंकि बर्डर स्टेट है तो बंगाल के लिए ज्यादा एक्यूट समस्या है परंतु पूरे देश की समस्या है। तो पहले सीएबी आएगा, सारे शरणार्थिंयों को नागरिकता दी जाएगी। तो स्वाभाविक रूप से एनआरसी से उनको भय रखने की जरूरत नहीं है।''

अमित शाह के इस वीडियो को लेकर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ''ब्राउन पैरेंट्स अपने बच्चों को बता रहे हैं कि अरेंज मैरिज में शादी पहले होती है, प्यार अपने आप हो जाता है बाद में।''


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी क्रोनोलॉजी शब्द पर जोर देते ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा। 



इसी तरह यूजर्स की और भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं-











 

 

Web Title: NRC-CAA: Amit Shah says understand chronology, Social Media Flooded with Funny Memes

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे