ठळक मुद्देVIDEO: गूगल मैप ने भटकाया!, 30 फीट गहरे नाले में गिरी कार, ड्राईवर की हुई मौत
Noida Google Map Road Accident:उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। खबरों के अनुसार गूगल मैप और प्राधिकरण की लापरवाही के चलते एक कार 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और हॉस्पिटल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन के जरिए कार को नाले से बाहर निकाला, हादसा ग्रेटर नोएडा के P-4 सेक्टर के पास का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान दिल्ली के मंदवाली निवासी भारत भाटी के रूप में हुई है। मरने से पहले मृतक की अपने भाई से बात हुई थी जिसमें उन्होंने बताया की रास्ता समझ में नहीं आ रहा है और वह लोकेशन गूगल मैप पर लगा के लोकेशन के हिसाब से चल रहे थे। लोकमत हिंदी इस खबर की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है।