अजित पवार के डिप्टी सीएम से इस्तीफा देते ही वायरल हुआ संजय राउत का डांस वीडियो, ट्विटर पर लगी मीम्स की झड़ी

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 26, 2019 15:25 IST2019-11-26T15:25:21+5:302019-11-26T15:25:21+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल को निर्देश दिया कि वह 27 नवंबर को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण सुनिश्चित करें।

ncp Ajit Pawar's resignation as deputy CM Maharashtra Memes trend Twitter | अजित पवार के डिप्टी सीएम से इस्तीफा देते ही वायरल हुआ संजय राउत का डांस वीडियो, ट्विटर पर लगी मीम्स की झड़ी

अजित पवार के डिप्टी सीएम से इस्तीफा देते ही वायरल हुआ संजय राउत का डांस वीडियो, ट्विटर पर लगी मीम्स की झड़ी

Highlights23 नवंबर को देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। शिवसेना ने दावा किया कि शिवसेना-राकांपा- कांग्रेस गठबंधन के पास 165 विधायकों का समर्थन है और वह आसानी से विधानसभा में बहुमत साबित कर देगा।

महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों से चल रहे पावर गेम में सबसे बड़ा मोड़ आ गया है। एनसीपी चीफ शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने फ्लोर टेस्ट से पहले उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अजित के इस्तीफे के बाद माना जा रहा है कि देवेंद्र फड़नवीस भी 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इसी बीच अजित के इस्तीफा देते ही ट्विटर पर हैशटैग "Ajit Pawar Resigns" ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ कई मीम्स बनाकर शेयर किया जा रहा है। शनिवार (23 नवंबर) को देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 

हैशटैग "Ajit Pawar Resigns" के साथ कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। इसी के साथ शिवसेना नेता संजय राउत का भी एक मीम वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें संजय राउत डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर कर कैप्शन लिखा जा रहा है कि, अजित पवार के इस्तीफे के बाद देखिए संजय राउत कैसे डांस कर जश्न मना रहे हैं। 

सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 27 नवंबर को होगा बहुमत परीक्षण

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल को निर्देश दिया कि वह 27 नवंबर को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण सुनिश्चित करें। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को निर्देश दिया कि वह यह भी सुनिश्चित करें कि सदन के सभी निर्वाचित सदस्य बुधवार को ही शपथ ग्रहण करें।

Web Title: ncp Ajit Pawar's resignation as deputy CM Maharashtra Memes trend Twitter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे