Narendra Modi: मोदी का फोन कॉल नहीं उठा रहे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू, हेल्लो-हेल्लो करते रहे...

By धीरज मिश्रा | Updated: June 4, 2024 16:05 IST2024-06-04T15:59:26+5:302024-06-04T16:05:32+5:30

Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पीएम मोदी का फोन कॉल नहीं ले रहे हैं। मोदी लगातार उन्हें फोन कर रहे हैं।

narendra modi nitish kumar chandrababu naidu Lok sabha election live updates | Narendra Modi: मोदी का फोन कॉल नहीं उठा रहे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू, हेल्लो-हेल्लो करते रहे...

फाइल फोटो

Highlightsश्याम रंगीला ने बनाया वीडियो, मोदी की आवाज में लगाया नीतीश कुमार को फोन लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को नहीं मिला बहुमत एनडीए 300 के करीब पहुंचा

Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पीएम मोदी का फोन कॉल नहीं ले रहे हैं। मोदी लगातार उन्हें फोन कर रहे हैं। रिंग बज रही है लेकिन दोनों में से कोई भी मोदी का फोन पिक नहीं कर रहे हैं। दरअसल, दोनों नेताओं को फोन कॉल पीएम मोदी नहीं बल्कि, उनकी मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला ने किया है।

श्याम ने एक वीडियो अपने एक्स एकाउंट से शेयर की है। जिसमें वह मोदी जी की आवाज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को फोन लगा रहे हैं। श्याम रंगीला का यह वीडियो लोकसभा चुनाव के परिणाम की ओर है, जिसमें बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। बीजेपी बहुमत से दूर है। बीजेपी 240 सीटों पर लीड कर रही है, जिसमें तीन सीट पर उसे जीत हासिल मिली है। हालांकि, एनडीए 300 के करीब है।

लेकिन, इस बीच खबरें आने लगी हैं कि इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने नीतीश और चंद्रबाबू नायडू से बात की है। कहा जा रहा है कि अगर दोनों नेता एक बार फिर एनडीए का साथ छोड़कर इंडिया गठबंधन में आ जाए तो तीसरी बार नरेंद्र मोदी का पीएम बनने का सपना टूट सकता है। बहरहाल, यह सब तो भविष्य के गर्भ में है।

एक नजर लोकसभा चुनाव के परिणामों पर

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम ने सभी को चौंका दिया है। एग्जिट पोल में दिखाए गए सभी रुझान ध्वस्त हुए हैं। बीजेपी को 300 पार दिखाने वाले एग्जिट पोल सुबह से ही फेल होते दिखे। शाम चार बजे तक बीजेपी 245 सीटों पर लीड बनाए हुए थी।

जिसमें 5 सीट पर जीत मिली और 240 सीटों पर लीड बनी रही। वहीं, कांग्रेस 97 सीटों पर आगे रही। समाजवादी पार्टी 33 सीटों पर आगे रही। टीएमसी 29 सीटों पर आगे रही। जेडीयू 14 सीटों पर आगे रही। 

Web Title: narendra modi nitish kumar chandrababu naidu Lok sabha election live updates

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे