'जय श्री राम' का नारा नहीं लगाने पर बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति को पुलिस वालों ने पीटा, जानें वायरल वीडियो का सच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 26, 2019 07:25 AM2019-07-26T07:25:53+5:302019-07-26T07:27:15+5:30

इस वीडियो को फेसबुक यूजर चक्रवर्ती विक्रमादित्य ने सात जुलाई 2019 को पोस्ट किया और इसे पहले ही 600 से अधिक बार साझा किया गया है।

Muslim man beaten by police in india, here is the Fact Check of viral video | 'जय श्री राम' का नारा नहीं लगाने पर बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति को पुलिस वालों ने पीटा, जानें वायरल वीडियो का सच

'जय श्री राम' का नारा नहीं लगाने पर बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति को पुलिस वालों ने पीटा, जानें वायरल वीडियो का सच

Highlightsवीडियो के कमेंट सेक्शन में, कुछ यूजर ने भी लिखा है कि वीडियो भारत का नहीं है। ये वीडियो लाहौर के मॉडल टाउन हत्याकांड या लाहौर नरसंहार के घटना से संबंधित है। 

'जय श्री राम' के नारे पर चल रहे विवाद के बीच इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को एक बुजुर्ग मुस्लिम शख्स और अन्य को लाठी से पीटते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि 'जय श्री राम' का नारा नहीं लगाने पर ऐसा ही हाल होगा। वीडियो को शेयर कर कैप्शन लिखा है- हिंदुस्तान में रहना होगा, जय श्री राम कहना होगा।। वीडियो को चलाने पर भी उसमें टैक्सट लिखा हुआ है कि राम का नाम नहीं लेने पर ऐसा ही होगा।

वीडियो को जिस तरह से पेश किया जा रहा है जिससे यह लगता है कि जैसे की यह घटना भारत में हुई है। लेकिन आपको बता दें कि ये वीडियो भारत का नहीं है। बल्कि ये वीडियो पाकिस्तान के लौहर का है। पाकिस्तान के लाहौर से ये वीडियो पांच साल पहले आई थी। 

इस वीडियो को फेसबुक यूजर चक्रवर्ती विक्रमादित्य ने सात जुलाई 2019 को पोस्ट किया और इसे पहले ही 600 से अधिक बार साझा किया गया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में, कुछ यूजर ने भी लिखा है कि वीडियो भारत का नहीं है। ये वीडियो पाकिस्तान नहीं तो बांग्लादेश का हो सकता है।

जब गूगल पर आप इससे रिलेटेड कीवर्ड डालेंगे तो आपको पाकिस्तान के लाहौर को वो पुराना वीडियो मिलेगा। आप चाहे तो InVID टूल की मदद से भी इस वीडियो का पता लगा सकते हैं कि ये कब का है। ये वीडियो लाहौर के मॉडल टाउन हत्याकांड या लाहौर नरसंहार के घटना से संबंधित है। 

17 जून, 2014 को पाकिस्तान की पंजाब पुलिस और पाकिस्तान अवामी तहरीक (PAT) के बीच हुई हिंसक झड़प के कारण लाहौर में ये हिंसा भड़की थी। Tribune.com में छपी एक खबर के इस झड़प में आठ लोग मारे गए थे और 97 घायल हुए थे।

Web Title: Muslim man beaten by police in india, here is the Fact Check of viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे