मुंबई पुलिस ने जेम्स बॉन्ड थीम पर दी मजेदार परफॉर्मेस, सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 25, 2021 13:55 IST2021-08-25T13:48:31+5:302021-08-25T13:55:59+5:30

मुंबई पुलिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है । अब उन्होंने ने सिंगर मोंटी नॉर्मन के जेम्स बॉन्ड थीम को रिक्रिएट कर शानदार परफॉर्मेंस दी है । इस थीम को हेड कांस्टेबल जमीर शेख ने बनाया है ।

mumbai police band rendition of the iconic james bond theme goes viral on social media netizens loved it | मुंबई पुलिस ने जेम्स बॉन्ड थीम पर दी मजेदार परफॉर्मेस, सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ

फोटो - मुंबई पुलिस

Highlightsमुंबई पुलिस ने सिंगर मोंटी नॉर्मन के जेम्स बॉन्ड गाने को किया रिक्रिएटइस परफॉर्मेंस से उन्होंने मोंटी को श्रद्धांजलि दी नो टाइम टू डाई जेम्स बॉन्ड की सीरिज की आने वाली फिल्म है

मुंबई :  मुंबई पुलिस फील्ड के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है । उनके सभी पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आते हैं । लोग इन पोस्ट से प्रेरणा और सबक भी लेते हैं । अब एक ऐसा ही मुंबई पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है , जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे । 

इस बार मुंबई पुलिस के बैंड ग्रुप ने सिंगर मोंटी नॉर्मन के जेम्स बॉन्ड थीम को रिक्रिएट कर लोगों का दिल जीत लिया है । इसके साथ ही मुंबई पुलिस के जवानों ने अभिनेता डेनियल क्रेग की आने वाली फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ के गाने के साथ इसमें एक ट्विस्ट भी जोड़ा । मोंटी नॉर्मन जैम्स बॉन्ड के थीम ट्रैक के रिक्रिएट वीडियो को मुंबई पुलिस ने अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है ।  यह वीडिसोशल मीडिया पर छा गया है  इसलिए इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है ।

इस वीडियो में सभी पुलिसकर्मी शानदार अंदाज में जेम्स बॉन्ड के थीम ट्रैक को रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं । साथ ही वीडियो में जेम्स बॉन्ड सीरीज की आने वाली फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ के एक्शन सीन्स को भी दिखाया गया है ।  सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने वाले लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आएगी । 

मुंबई पुलिस ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘खाकी स्टूडियो, मुंबई पुलिस बैंड आपके लिए प्रस्तुत है । खाकी स्टूडियो जेम्स बॉन्ड के थीम ट्रैक गायक मोंटी नॉर्मन को श्रद्धांजलि देता है । इस थीम को हेड कांस्टेबल जमीर शेख ने बनाया है ।’ आपको बताते दें कि यह फिल्म 1962 में आई थी । 
 

Web Title: mumbai police band rendition of the iconic james bond theme goes viral on social media netizens loved it

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे