लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: अंगदान में एक बार फिर इंदौर ने रचा इतिहास, पहली बार हाथों के दान से 18 साल की लड़की को मिलेगी नई जिंदगी

By भाषा | Updated: January 16, 2023 19:22 IST

मामले में बोलते हुए ‘इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन’ के सचिव डॉ. संजय दीक्षित ने कहा है कि "मुझे बताया गया है कि जन्म से ही इस युवती के दोनों हाथ नहीं हैं। अंगदान से मिले हाथों की प्रत्यारोपण सर्जरी से उसे नई जिंदगी मिलने की उम्मीद है।’’

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश के इंदौर एक इतिहास रचा गया है। यहां पर पहली बार हाथों का अंगदान किया गया है। अगर सबकुछ सही रहा तो 18 साल की लड़की को नई जिंदगी मिल सकती है।

भोपाल: समूचे मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार इंदौर में सोमवार को हाथों का अंगदान किया गया और 52 साल की दिवंगत महिला के इन हाथों के प्रत्यारोपण से 18 वर्षीय युवती को नई जिंदगी मिलने की उम्मीद है। अंगदान की प्रक्रिया से जुड़े सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। 

क्या है पूरा मामला

अधिकारियों ने बताया कि इंदौर निवासी विनीता खजांची (52) को अचानक मस्तिष्क संबंधी गंभीर समस्या के चलते शहर के एक निजी अस्पताल में 13 जनवरी की सुबह भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि अस्पताल में खजांची की हालत बिगड़ती चली गई और चिकित्सकों ने उन्हें 15 जनवरी (रविवार) को दिमागी रूप से मृत घोषित कर दिया है। 

अधिकारियों ने बताया कि शोक में डूबे होने के बावजूद खजांची के परिजन उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए उनके मरणोपरांत अंगदान के लिए खुद आगे आए और इसके बाद शल्य चिकित्सकों ने 52 वर्षीय महिला के मृत शरीर से उनके दोनों हाथ, दोनों फेफड़े, यकृत (लिवर) और दोनों गुर्दे (किडनी) एकत्र कर लिए गए। 

पूरे मध्यप्रदेश में पहली बार घटी है यह घटना

इस पर बोलते हुए ‘इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन’ के सचिव डॉ. संजय दीक्षित ने बताया, ‘‘यह राज्य के इतिहास में पहली बार है, जब दिमागी रूप से मृत किसी व्यक्ति के हाथों का अंगदान किया गया है। यह घटना अंगदान के क्षेत्र में एक क्रांति की तरह है।’’ 

आपको बता दें कि दीक्षित, शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन भी हैं। उन्होंने बताया कि खजांची के मरणोपरांत अंगदान से मिले दोनों हाथों को विशेष उड़ान से मुंबई भेजा गया है। 

इन हाथों को 18 की लड़की में लगया जाएगा-डॉक्टर

दीक्षित ने बताया कि मुंबई के एक निजी अस्पताल में प्रत्यारोपण के जरिये इन हाथों को 18 वर्षीय युवती के शरीर में लगाया जाएगा। मामले में दीक्षित ने कहा,"मुझे बताया गया है कि जन्म से ही इस युवती के दोनों हाथ नहीं हैं। अंगदान से मिले हाथों की प्रत्यारोपण सर्जरी से उसे नई जिंदगी मिलने की उम्मीद है।’’ 

लड़कियों के लिए मां के दिल में हमेशा से है प्यार- खजांची की बेटी

खजांची की दो बेटियां हैं और उनके पति सुनील खजांची ट्रांसपोर्ट कारोबार चलाते हैं। उनकी बड़ी बेटी निरीहा ने कहा,‘‘मेरी मां के दिल में लड़कियों के लिए हमेशा से प्रेम और हमदर्दी का खास स्थान रहा है। यह संयोग है कि मरणोपरांत अंगदान के बाद उनके दोनों हाथ 18 साल की लड़की के शरीर में लगने जा रहे हैं।’’ 

महिला की त्वचा और आंखें भी भी हुए है दान- "मुस्कान ग्रुप" के स्वयंसेवक

इस पर बोलते हुए अंगदान को बढ़ावा देने वाली गैर सरकारी संस्था "मुस्कान ग्रुप" के स्वयंसेवक संदीपन आर्य ने बताया कि खजांची के मरणोपरांत अंगदान से मिले दोनों फेफड़े विशेष उड़ान से चेन्नई भेजे गए और ये अंग वहां के एक निजी अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों के शरीर में प्रत्यारोपित किए जाएंगे। 

आर्य ने बताया कि इस अंगदान से हासिल यकृत और दो गुर्दे इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती मरीजों के शरीर का हिस्सा बनकर उन्हें नयी जिंदगी देंगे। उन्होंने बताया कि मस्तिष्क संबंधी गंभीर समस्या के चलते दम तोड़ने वाली महिला की त्वचा और आंखें भी दान की गई हैं। 

टॅग्स :अजब गजबMadhya Pradeshइंदौरडॉक्टर
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल