मोटर वाहन निरीक्षक की सैलरी 1.08 लाख रुपये?, सरकारी कर्मी के पास 44 भूखंड, 1 किग्रा सोना, 1.34 करोड़ रुपये की जमा राशि, बेटी ने किया मेडिकल पढ़ाई, खर्च किया 40 लाख

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 4, 2025 14:21 IST2025-08-04T13:45:31+5:302025-08-04T14:21:14+5:30

सतर्कता दल को 2.38 लाख रुपये नकद, बेनामी धन के लेन-देन के विवरण वाली एक डायरी और उनकी बेटी की मेडिकल की पढ़ाई पर 40 लाख रुपये खर्च होने का ब्यौरा मिला।

Motor vehicle inspector salary Rs 1-08 Lakh Government employee 44 plots land 1 kg gold, Rs 1-34 crore in deposits, daughter studied medicine, spent Rs 40 lakh | मोटर वाहन निरीक्षक की सैलरी 1.08 लाख रुपये?, सरकारी कर्मी के पास 44 भूखंड, 1 किग्रा सोना, 1.34 करोड़ रुपये की जमा राशि, बेटी ने किया मेडिकल पढ़ाई, खर्च किया 40 लाख

सांकेतिक फोटो

Highlightsअधिकारी ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक की संपत्ति अर्जित की है।एजेंसी ने जुड़े परिसरों की तलाशी ली।

भुवनेश्वरः ओडिशा के बौध जिले में एक मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) को उसके पास से कथित तौर पर 44 भूखंड के दस्तावेज, एक किलोग्राम सोना और अन्य कीमती सामान बरामद किए जाने के बाद सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बौध के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में कार्यरत गोलाप चंद्र हंसदा के पास ज्ञात आय स्रोतों से अधिक संपत्ति पाई गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि हंसदा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि वह एक बहुमंजिला इमारत का मालिक है। साथ ही उसके पास दो किलोग्राम चांदी, 2.38 लाख रुपये नकद और 1.34 करोड़ रुपये जमा राशि है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हंसदा के पास से बेनामी लेनदेन के ब्यौरे वाली एक डायरी भी बरामद की गई। यहां एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एमवीआई अपने कब्जे की संपत्तियों का संतोषजनक विवरण नहीं दे सका।’’

हंसदा और उसके परिवार के 44 भूखंड में से 43 बारीपदा शहर में और उसके आसपास स्थित हैं जबकि एक भूखंड बालासोर शहर के बाहरी इलाके में है। अधिकारियों ने बताया कि हंसदा ने 1991 में सरकारी नौकरी में नियुक्ति पाई थी और वर्तमान में उनका वेतन 1.08 लाख रुपये प्रति माह है।

Web Title: Motor vehicle inspector salary Rs 1-08 Lakh Government employee 44 plots land 1 kg gold, Rs 1-34 crore in deposits, daughter studied medicine, spent Rs 40 lakh

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे