VIDEO: दिल दहला देने वाला वीडियो, 3 कुत्तों से अकेले भिड़ गई मां, मासूम को नहीं आई एक खरोंच
By संदीप दाहिमा | Updated: September 23, 2024 14:56 IST2024-09-23T14:56:19+5:302024-09-23T14:56:19+5:30
Dog Attack Viral Video: मां और बेटे के रिश्ते से बड़ा और प्यारा शायद ही कोई रिश्ता हो, ऐसे में एक मां अपने बच्चे पर मुसीबत पड़ने पर किसी से भी लड़ सकती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, वायरल वीडियो में मां अपने छोटे से बेटे का हाथ पकड़कर ले जा रही होती है और 3 आवारा कुत्ते उसपर हमला कर देते हैं।

VIDEO: दिल दहला देने वाला वीडियो, 3 कुत्तों से अकेले भिड़ गई मां, मासूम को नहीं आई एक खरोंच
Dog Attack Viral Video: मां और बेटे के रिश्ते से बड़ा और प्यारा शायद ही कोई रिश्ता हो, ऐसे में एक मां अपने बच्चे पर मुसीबत पड़ने पर किसी से भी लड़ सकती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, वायरल वीडियो में मां अपने छोटे से बेटे का हाथ पकड़कर ले जा रही होती है और 3 आवारा कुत्ते उसपर हमला कर देते हैं। अचानक हुए हमले से मां अपने बच्चे को बचाती है और उसे गोद में ले लेती है, मगर कुत्ते नहीं मानते हैं और हमला करते रहते हैं मगर मां उनसे लड़ते हुए सड़क पर गिर जाती है। चीख पुकार सुनकर कुछ लोग उनकी मदद के लिए दौड़ते हैं और कुत्ते वहां से भाग जाते हैं। मां का अपने बच्चे के लिए ऐसा साहस बेहद सराहनीय है। ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। 47 सेकंड के इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
Brave Mother Saved his Kid from Stray Dogs🫡, Karimnagar Telagana
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 23, 2024
pic.twitter.com/wOftulqQJu