ठळक मुद्देVIDEO: मां ने रंगे हाथों पकड़ा, पूछा बाबू ने खाना खाया, मां ने दिया भयंकर जवाब, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें एक मां अपनी बेटी को बॉयफ्रेंड से बात करते हुए पकड़ लेती है। मां को सामने देखकर बेटी बुरी तरह डर जाती है और फोन पर बात करना बंद कर देती है। मगर मां बोलती है 'बोलो स्पीकर पर बोलो', 'बॉयफ्रेंड पूछता है खाना खा लिया', इसके बाद मां बेटी से फोन छीन कर उसके बॉयफ्रेंड से बोलती है, 'नहीं खाई है हरा.. के बच्चे, तुम आ कर खिला देगा', फिर मां बेटी की जमकर पिटाई शुरू कर देती है।