नई दिल्ली: वाराणसी जिला कारागार में एक कैदी से मिलने आया व्यक्ति अपने साथ खीरे के अंदर मादक पदार्थ यानी गांजा भर कर लाया। सूत्रों की मानें तो वाराणसी में यह एक पूरी गैंग ऑपरेट है, जिसके चलते तस्कर बड़ी मात्रा में शहर भर में मादक पदार्थ सप्लाई होती है।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति चंदौली से वाराणसी कमिश्नरेट वरुणा जोन कैंट सर्किल में स्थित थाना लालपुर-पांडेयपुर जिला जेल चौकाघाट में आरोपी से मिलने आया था।
अब उस व्यक्ति से पूछताछ जारी है। यूपी की जेलों में इस तरह की के वाक्या आम हो गए हैं और अपराधियों के हौंसले भी बुलंद रहते हैं। असल में ऐसी बड़ी गलती पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़ा करती है। अब यह गौर करने वाली बात है कि किस तरह से पुलिस तत्परता के साथ कार्रवाई करती है।
इससे पहले भी खबर आई थी कि रोजाना 100 किलोग्राम गांजा का बिकना वाराणसी में आम बात है। यह गांजा तस्करी के लिए जाया जााता है, फिर अलग-अलग ठिकानों से बेचा जाता है। वहीं, यह भी बात सामने आई थी कि तस्करों में कानून का खौफ नहीं है। वे खुलेआम गांजा बेचते और इसके बदले में रुपये लेते हैं। तस्कर ये भी कहते हैं कि सिस्टम को सबकुछ पता है।