लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल पहुंचने के पहले ही ट्रेंड हुआ #GoBackModiFromBengal, यूजर्स बोले-'अनवांटेड गेस्ट, आपकी राजनीति...'

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 11, 2020 14:16 IST

पीएम मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब पश्चिम बंगाल में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे के दौरान #GobackModi ट्रेंड कर रहा था।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी के पश्चिम बंगाल पहुंचने से पहले ही ट्विटर पर हैशटैग #GoBackModiFromBengal और #GoBackModi ट्रेंड कर रहा है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस की अधिकारिक ट्विटर पेज से लिखा गया है, 'बंगाल में विभाजनकारी राजनीति सांप्रदायिक नफरत या फासीवाद के लिए कोई जगह नहीं है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को कोलकाता पहुंचने वाले हैं, इस दौरान वह कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के समारोह में भाग लेंगे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल पहुंचने से पहले ही ट्विटर पर हैशटैग #GoBackModiFromBengal और #GoBackModi ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी को पश्चिम बंगाल आने की कोई आवश्यकता नहीं है। 

पश्चिम बंगाल में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (SUCI) के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा के विरोध में आवाज उठाई है और  'UNWANTED GUEST, MODI GO BACK' के नारे लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की, उन्होंने दुर्गापुर में पीएम मोदी का पुतला भी फूंका। जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी हैशटैग #GoBackModiFromBengal के साथ लोग शेयर कर रहे हैं। 

इस हैशटैग के साथ कांग्रेस ने भी ट्वीट किया है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस की अधिकारिक ट्विटर पेज से लिखा गया है, 'बंगाल में विभाजनकारी राजनीति सांप्रदायिक नफरत या फासीवाद के लिए कोई जगह नहीं है। बंगाल के लोगों ने हमेशा नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति को खारिज किया है।'

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

कई ट्विटर यूजर लिख रहे हैं कि आपका देश के कुछ राज्यों के अलावा किसी भी राज्य में स्वागत नहीं किया जाता तो आप जाते ही क्यों हैं? वहीं कुछ यूजर पीएम मोदी की नीतियों की भी आलोचना कर रहे हैं। वहीं कई यूजर्स का कहना है कि आपके धर्म की राजनीति यहां नहीं चलने वाली है।

कई यूजर ने इंटरनेट बैन को लेकर भी तंज किया है। 

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा का जानें कार्यक्रम

पीएम मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब पश्चिम बंगाल में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मोदी कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे और शनिवार शाम राज भवन में ममता बनर्जी के साथ एक बैठक करेंगे। राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। उच्च पदस्थ अधिकारी के मुताबिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार शाम करीब चार बजे दोनों नेताओं के बीच बैठक होगी। मोदी हवाई अड्डे से शहर के मध्य व्यापारिक जिले में बीबीडी बाग क्षेत्र के ऐतिहासिक करेंसी बिल्डिंग जायेंगे, जहां वह एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, शनिवार को प्रधानमंत्री कोलकाता में चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

बयान में कहा गया है कि इन इमारतों में पुराना करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेदेरे हाउस, मेटकॉफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हाल शामिल है। संस्कृति मंत्रालय ने इनकी मरम्मत एवं साज सज्जा का काम किया है। मोदी रविवार को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के वर्तमान एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन फंड में कमी को पूरा करने के लिये अंतिम निपटारे के तहत 501 करोड़ रुपये का चेक भी देंगे। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीपश्चिम बंगालट्विटर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

ज़रा हटके अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो